अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      इसलामपुर प्रखंड परिसर भवन में यूं लाइन में खड़े होकर नालंदा सासंद ने डाले वोट

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। बिहार विधान परिषद की शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवाने को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर भवन में मतदान केंद्र बनाया गया। जहाँ नालंदा  सांसद कौशलेंद्र कुमार, नगर पंचायत मुख्य पार्षद संगीता साहू आदि ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

      Nalanda MP casts his vote while standing in line in Islampur Block Complex building 1पीठासीन पदाधिकारी राजीव रंजन पाठक ने बताया कि विधान परिषद सदस्य के चुनावी मैदान में पांच उम्मीदवार हैं। इसमें दो निर्दलीय उम्मीदवार शामिल है और इस मतदान केंद्र पर 333 मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करना था।

      इस दौरान 100 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। जिसमें पुरुष मतदाता 148 और185 महिला मतदाताओं ने  अपना वोट डाले। इनमें 4 निराक्षर मतदाता भी शामिल हैं।

      इस उपरांत नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ,नगरपंचायत मुख्य पार्षष संगीता साहू आदि ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया।

      नगरनौसाः शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ MLC चुनाव मतदान, हरनौत MLA ने भी डाले वोट

      करायपरसुराय थाना पुलिस ने एक करोड़ के अंग्रेजी शराब लदे कंटेनर को पकड़ा

      देखिए कुत्ता की करतूत, धर्मस्थल पर लाया मृत पशु का सिर, सीसीटीवी से हुआ खुलासा, शांति-सौहार्द रहा कायम

      चुनाव प्रचार के दौरान सरपंच प्रत्याशी की बहन को ही फंसा लिया, ग्रामीणों ने कराई शादी

      नालंदा के चंडी के युवक की पटना के भदौर में गला रेतकर निर्मम हत्या, पत्नी गिरफ्तार

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!