29.2 C
Bihār Sharīf
Wednesday, September 27, 2023
अन्य

    नालंदा उपसरपंच हत्याकांडः पुलिस ने भतीजा को पैसे लेकर छोड़ा और चाचा को हाजत में पीट-पीटकर मार डाला

    “नालंदा में यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पूर्व नगरनौसा और रहूई में भी कस्टडी के दौरान बंदी की मौत हो चुकी है। तो वहीं नगरनौसा के तत्कालीन थानाध्यक्ष बंदी के मौत के बाद हत्या के आरोप में अब भी सलाखों के पीछे हैं…

    नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा जिला अंतर्गत तेल्हाड़ा थाना की हाजत में रविवार रात एक बंदी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस सुबह ही शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंच गई।

    परिजनों को जानकारी मिली तो तेल्हाड़ा थाना पहुंच गए। थाना के सामने जमकर हंगामा करने लगें। आसपास के कई गांवों के लोग भी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगें।

    इस दौरान लोगों ने एकंगरसराय-जहानाबाद मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीण पीट-पीटकर अधेड़ की हत्या करने का आरोप लगा रहे थे। मृतक की पहचान चिकसौरा थाना क्षेत्र के कोरावां-दलालपुर गांव निवासी उद्दी यादव के 40 वर्षीय पुत्र कृष्ण प्रसाद उर्फ पहलू यादव के रूप में की गयी है।

    ग्रामीणों ने थाना का घेराव कर दिया। हंगामे के कारण अधिकारियों समेत सभी पुलिसकर्मी गेट में ता