अन्य
    Saturday, December 21, 2024
    अन्य

      कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठा नालंदा का कार चालक, जीते  6.4 लाख छह लाख, अमिताभ बच्चन से हुई बात

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। कौन बनेगा करोड़पति यानि केबीसी के हॉट सीट पर बैठकर नालंदा जिले के एक कार चालक ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब दे 6.40 लाख रुपए जीत लिए।

      कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठा नालंदा का कार चालक 2हॉट सीट पर बैठने वाले चालक सोहसराय के बबूरबन्ना निवासी सुजीत कुमार हैं। यहां वे पत्नी के साथ रहकर एक डॉक्टर की गाड़ी चलाने के साथ बीपीएससी की तैयारी कर रहे हैं। शुक्रवार की रात सुजीत का कार्यक्रम टीवी चैनल पर प्रसारित हुआ।

      सुजीत ने बताया कि 4 नवंबर को उनकी अमिताभ बच्चन से मुलाकात हुई। हॉट सीट पर बैठकर वे महानायक के सवालों का जवाब दे रहे थे। रूपहले पर्दे पर दिखने वाले महानायक को सामने देख वे काफी नर्वस हो गए।

      अमिताभ बच्चन ने बातचीत कर उन्हें सामान्य स्थिति में लाया। फिर उनसे सवाल किए। केबीसी में महानायक के साथ बैठने का अवसर मिलने पर सुजीत की धर्मपत्नी और परिवार वाले काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।

      4 COMMENTS

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!