Home चंडी अस्थावां और चंडी में बनेगा नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन

अस्थावां और चंडी में बनेगा नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन

0
New community health center building will be built in Asthawan and Chandi
New community health center building will be built in Asthawan and Chandi

चंडी (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के अस्थावां और चंडी में एक नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण जल्द ही शुरू होने वाला हैं। बिहार मेडिकल सर्विसेज इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमआईसीएल) ने इस परियोजना के लिए टेंडर जारी किया हैं। इन नवीन भवनों में 30 बेड की क्षमता होगी। इससे यहां आने वाले रोगियों को बेहतर चिकित्सीय सेवाएं प्राप्त होंगी।

आधुनिक सुविधाओं का समावेशः इस निर्माण पर कुल 10 करोड़ 60 लाख रूपए खर्च किए जाएंगे, जिसमें से 5 करोड़ 30 लाख राशि का उपयोग एक आधुनिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन के निर्माण के लिए किया जाएगा। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल के अनुसार स्वास्थ्य विभाग मूलभूत सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं।

जल्द शुरू होगा निर्माण कार्यः टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण होते ही भवन निर्माण कार्य की अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। इस समय बिंद क्षेत्र में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण चल रहा हैं, जिसका कार्य लगभग पूरा हो चुका हैं। वेशक यह नई पहल स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं, जिससे मरीजों को आधुनिक और प्रभावी चिकित्सीय सुविधाएं मिलेंगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version