अन्य
    Tuesday, May 21, 2024
    अन्य

      युवक की गोली मारकर हत्या मामले में 10 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी

      नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा थाना क्षेत्र के बलबा पर गांव में पूर्व से चले आ रहे विवाद के कारण बहन को लेकर घर लौट रहे मोनीयमपुर गांव निवासी कारु प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी।

      Nominated fir against 10 people in shooting murder case of youth 2इस मामले की मृतक दीपक कुमार के पिता कारु प्रसाद उर्फ़ कारु यादव ने गांव निवासी धर्मवीर यादव,सुजीत यादव उर्फ़ मक्कू यादव,संजय यादव उर्फ़ रामसैलून यादव,विकास यादव,टीटू यादव,पवन यादव,सुजीत यादव एवं पटना जिला खुशरूपुर थाना क्षेत्र के नूरदिनपुर गांव निवासी संजय यादव,नोखु यादव,बम्बू यादव पर अपने पुत्र दीपक कुमार को गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज कराया है।

      अपने दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता कारु प्रसाद ने लिखा है कि “मेरा पुत्र दीपक कुमार 15 जनवरी के शाम मोटरसाइकिल से अपनी बहन मुनि देवी को लेकर अपने घर मोनीयमपुर जा रहा था। समय लगभग 5 बजे बलबा गांव के विनोद पंडित के पास जैसे ही पहुँचा तो (पहले घात लगाकर हरवे हथियार एवं पिस्टल गोली से लैस आरोपी लोग मौजूद थे) मक्कू यादव मेरे पुत्र को गर्दन में गमछा लगाकर पकड़ लिया एवं धर्मवीर यादव अपने पास रखे पिस्टल से मेरे पुत्र के पेट मे गोली मार दिया। जो गोली पेट फाड़कर पीछे से निकल गया। सभी लोगों ने मिलकर लगभग 50 राउंडर फायर किया। जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गया। मैं अपनी बच्ची को साथ लेकर जाने के लिए बलबा पर स्टैंड में गया तो रामसैलून यादव मुझे धक्का दिया। जिससे मैं गिर गया। मैं अपने गांव के काठ यादव के टेम्पू से अपने पुत्र को नगरनौसा थाना पर ले गए तो थाना से बोला गया कि पहले इलाज करवाइए। फिर अपने पुत्र को नगरनौसा अस्पताल ले गए। जहाँ चिकित्सक द्वारा पटना रेफर कर दिया गया। तो पटना के फ़ोर्ड अस्पताल पटना में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गया”।

      थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर मामले की जांच करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।

      अंततः जहरीली शराब से 8 की मौत मामले में सोहसराय थानेदार पर गिरी गाज

      हनुमानगढी मेला में मचा भगदड, रोडेबाजी में थानेदार, दारोगा, पुलिसकर्मी समेत कई जख्मी

      नालंदा में जहरीली शराब से 9 लोगों की मौत, 3 लोगों की हालत गंभीर

      हरनौत-नूरसराय इलाके से स्कॉर्पियो, देसी कट्टा, कारतूस समेत 8 सड़क लुटेरे दबोचे गए

      सोहसराय स्वर्ण व्यवसायी लूट-हत्याकांड में ‘अनफ्रेंडली पुलिस’ के हाथ अबतक खाली

      6 COMMENTS

      Comments are closed.

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!