चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी रेफरल अस्पताल में उस समय काफी भगदड़ मच गई, जब शर्पदंश की शिकार युवती के साथ उसके परिजन उस सांप को भी पकड़कर ले पहुंचे, जिस सांप ने बच्ची को डंसा था।
दरअसल चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत दौलतपुर गांव में एक युवती को सांप ने काट लिया। उसके बाद पीड़ित युवती को परिजन आनन-फानन में उसे लेकर चंडी रेफरल अस्पताल पहुंच गए। उसके साथ युवती को जिस सांप ने डंसा था, उस सांप को भी डिब्बा में बंद करके परिजन अस्पताल पहुंच गए।
फिर क्या था। डिब्बा खोलते ही सांप इधर-उधर भागने लगा। इसे अचानक देख अस्पताल में मौजूद चिकित्सा कर्मी एवं वहां मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई। इस दौरान पूरे अस्पताल में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया।
फिर सब कुछ शांत होते ही चिकित्सकों ने पीड़िता को समुचित उचित इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां युवती का इलाज जारी है और खतरे से बाहर बताई जाती है।
पीड़िता के परिजनों ने सांप को एक डब्बे में बंद करके अस्पताल लाने की बाबत बताया कि उन्होंने ऐसा सिर्फ इसलिए किया कि चिकित्सक देखकर यह पता कर सके कि काटने वाला सांप विषैला है या नहीं। डब्बा खोलते ही सांप बाहर निकालकर भागने लगा। उसे देख अस्पताल में दहशत फैल गई। किसी तरह सांप को सुनसान जगह पर जाकर झाड़ी में छोड़ दिया।
- राजगीर अंचल कार्यालय में कमाई का जरिया बना परिमार्जन, जान बूझकर होता है छेड़छाड़
- जी हाँ, पागल हो गई है सिलाव थाना की पुलिस, खुद देख लीजिए
- DM जनता दरबार पहुंची DPO स्तर पर सरकारी स्कूलों में हुई बेंच-डेस्क घपला
- राजगीर में बनेगा आधुनिक तकनीक से लैस भव्य संग्रहालय
- नवादा ले जाने के दौरान नालंदा के नगरनौसा में हुआ था NEET पेपर लीक, जानें बड़ा खुलासा