सरकारी स्कूलों का नियमित निरीक्षण के लिए अब नई टीम तैनात

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के सभी सरकारी स्कूलों का अब नियमित और लगातार निरीक्षण किया जाएगा।

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश के बाद नालंदा जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा स्कूलों के निरीक्षण के लिए निरीक्षी अधिकारियों की बड़ी टीम तैयार की गई है।

अधिकारियों की टीम में विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित अकाउंटेंट, सहायक अकाउंटेंट, बीपीएम, डाटा एंट्री ऑपरेटर, बीआरपी, एमडीएम के बीआरपी तथा लिपिक आदि को शामिल किया गया है।

सभी निरीक्षी अधिकारियों को नियमित रूप से आवंटित स्कूलों का निरीक्षण करने का सख्त निर्देश दिया गया है। निरीक्षी अधिकारी अपने अपने आबंटित स्कूलों में विद्यालय खुलने के पूर्व उपस्थित होकर स्कूलों की गहन जांच करेंगे।

नालंदा जिले के लगभग 2445 स्कूलों की जांच के लिए निरीक्षी अधिकारियों की तैनाती की गई है। प्रतिनियुक्ति निरीक्षण पदाधिकारी व कर्मियों को जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा तीन पृष्ठ का फॉर्मेट भी सौंपा गया है।

निरीक्षी अधिकारी विद्यालय पहुंचने के बाद फॉर्मेट में दिए गए सभी बिंदुओं पर जांच करेंगे। स्कूलों की जांच से संबंधित रिपोर्ट भी नियमित रूप से मुख्यालय को भेजी जाएगी।

इसी जांच रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न स्कूलों में मौजूद कमियों तथा खामियों को विभाग के द्वारा दूर करने का प्रयास किया जाएगा। इससे सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की सरकारी संकल्प को पूरा किया जा सकेगा।

BPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई

अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा

देखिए केके पाठक का उल्टा चश्मा, जारी हुआ हैरान करने वाला फरमान, अब क्या करेंगे लाखों छात्र

भीषण गर्मी से बीपीएससी शिक्षिका और दो छात्र-छात्रा हुए बेहोश

छात्रों की 50% से कम उपस्थिति पर हेडमास्टर का कटेगा वेतन

Exit mobile version