इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विशुनपुर नहर में एक महिला के साथ लूटपाट और दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा अभियुक्त अभी फरार है। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन किया और फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
हिलसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 गोपाल कृष्णा के अनुसार बीते दिन 30 को इसलामपुर थाना को सूचना मिली कि विशुनपुर नहर के पास दो व्यक्तियों ने हथियार का भय दिखाकर एक महिला से 50990 रुपये नकद और जेवर छीन लिए। इसके बाद दोनों अभियुक्तों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया।
सूचना मिलते ही इसलामपुर थाना पुलिस तुरंत हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मौके से एक अभियुक्त कौशलेन्द्र कुमार उर्फ शन्नी (पिता अवधेश कुमार निवासी शोभा विगहा थाना खुदागंज जिला नालंदा) को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरा अभियुक्त, सौदागर बिन्द (पिता स्व. लालशरण बिन्द निवासी वेश्वक थाना इसलामपुर जिला नालंदा) मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) से संपर्क किया और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल, बिहारशरीफ भेजा। इस मामले में इसलामपुर थाना में धारा 70(1)/309(6) बीएनएस के तहत कांड संख्या 166/2025 दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया।
इस टीम का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हिलसा-2 इसलामपुर ने किया। फिलहाल पुलिस सौदागर बिन्द की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी करने में जुटी है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को सौदागर बिन्द के बारे में कोई जानकारी मिले तो वह तुरंत इसलामपुर थाना से संपर्क करे।
वेशक यह घटना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े करती है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।
- इस्लामपुर में पति के सामने महिला से गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार
- अब ईद का खास इंतजार, दुल्हन बनी इस्लामपुर बाजार
- नालंदा पुलिस का बड़ा कारनामा: खुलासा बाद पूरा महकमा हैरान
- IG गरिमा मल्लिक ने इस्लामपुर DSP-2 कार्यालय का निरीक्षण किया, दिए सख्त निर्देश
- Islampur : कूड़े-कचरे के ढेर पर पुलिस-प्रशासन का फ्लैग मार्च