बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार में डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) सत्र 2024-26 के लिए गैर-सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त सीटों पर स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य के ईआरसी एनसीटीई से मान्यता प्राप्त और बिहार बोर्ड से संबद्ध सभी गैर-सरकारी डीएलएड प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 12 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
रिक्त सीटों का विवरण उपलब्धः समिति द्वारा जारी किए गए पोर्टल पर रिक्त सीटों की जानकारी उपलब्ध कराई गई है, जिसे देखते हुए छात्र आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के तहत 13 नवंबर को मेधा क्रम के आधार पर संस्थानों द्वारा औपबंधिक सूची जारी की जाएगी।
आपत्तियों के लिए समय सीमाः अभ्यर्थियों से 14 और 15 नवंबर को औपबंधिक सूची पर आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। 16 नवंबर को इन आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा, जिसके बाद अंतिम मेधा सूची 18 नवंबर को जारी होगी।
एडमिशन प्रक्रिया 18 से 20 नवंबर तकः 18 से 20 नवंबर के बीच अंतिम सूची के आधार पर एडमिशन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वहीं प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों का एडमिशन 21 और 22 नवंबर को मेधा क्रमानुसार किया जाएगा। सभी नामांकनों को 23 नवंबर तक पोर्टल पर अद्यतन करने की अनिवार्यता है।
गैर-सरकारी संस्थानों की स्पॉट एडमिशन के नियमः समिति द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जिन अभ्यर्थियों ने पहले से ही सरकारी संस्थानों में तीन चयन सूची या स्पॉट एडमिशन प्रक्रिया के तहत एडमिशन लिया है। वे गैर-सरकारी संस्थानों की स्पॉट एडमिशन प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र नहीं होंगे।
- निर्वाचन प्राधिकार ने नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक को लगाई फटकार
- सोहसराय NH-20 पर भीषण हादसा, वकील पिता-पुत्र की मौत, पत्नी-बेटी और ड्राइवर गंभीर
- भगवान महावीर महोत्सव का भव्य आगाज, पावापुरी अहिंसक क्षेत्र घोषित
- अब भाषा अहर्ता में फेल BPSC शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करने तैयारी
- वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए राजगीर में बना नया ट्रैफिक प्लान