Home रोजगार डीएलएड में स्पॉट एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई शुरू, जानें डिटेल

डीएलएड में स्पॉट एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई शुरू, जानें डिटेल

0
Online application for spot admission in D.El.Ed begins, know details
Online application for spot admission in D.El.Ed begins, know details

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार में डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) सत्र 2024-26 के लिए गैर-सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त सीटों पर स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य के ईआरसी एनसीटीई से मान्यता प्राप्त और बिहार बोर्ड से संबद्ध सभी गैर-सरकारी डीएलएड प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 12 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

रिक्त सीटों का विवरण उपलब्धः समिति द्वारा जारी किए गए पोर्टल पर रिक्त सीटों की जानकारी उपलब्ध कराई गई है, जिसे देखते हुए छात्र आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के तहत 13 नवंबर को मेधा क्रम के आधार पर संस्थानों द्वारा औपबंधिक सूची जारी की जाएगी।

आपत्तियों के लिए समय सीमाः अभ्यर्थियों से 14 और 15 नवंबर को औपबंधिक सूची पर आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। 16 नवंबर को इन आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा, जिसके बाद अंतिम मेधा सूची 18 नवंबर को जारी होगी।

एडमिशन प्रक्रिया 18 से 20 नवंबर तकः 18 से 20 नवंबर के बीच अंतिम सूची के आधार पर एडमिशन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वहीं प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों का एडमिशन 21 और 22 नवंबर को मेधा क्रमानुसार किया जाएगा। सभी नामांकनों को 23 नवंबर तक पोर्टल पर अद्यतन करने की अनिवार्यता है।

गैर-सरकारी संस्थानों की स्पॉट एडमिशन के नियमः समिति द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जिन अभ्यर्थियों ने पहले से ही सरकारी संस्थानों में तीन चयन सूची या स्पॉट एडमिशन प्रक्रिया के तहत एडमिशन लिया है। वे गैर-सरकारी संस्थानों की स्पॉट एडमिशन प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र नहीं होंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version