Home नालंदा विधिक जागरूकता शिविर के लिए पैनल वकीलों-विधिक सेवकों का प्रशिक्षण शिविर

विधिक जागरूकता शिविर के लिए पैनल वकीलों-विधिक सेवकों का प्रशिक्षण शिविर

0

बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। जिला व्यवहार व सत्र न्यायालय परिसर अवस्थित विधिक सेवा सदन में एसीजेएम विमलेन्दु कुमार एवं जेएम अविनाश कुमार ने इस माह आयोजित होने वाले विधिक जागरूकता शिविर के लिए पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण दिया।

उन्होंने बताया कि इस अगस्त महीने में जिले के विभिन्न स्थानों पर आठ अलग-अलग दिनों में आम लोगों को कानून तथा विधिक प्राधिकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी।

प्रत्येक शिविर के आयोजन में अलग-अलग पैनल अधिवक्ता, पीठासीन पदाधिकारी तथा अलग-अलग पारा विधिक स्वयंसेवक सहयोगी के रूप में रहेंगे।

प्रशिक्षण में भाग लेने वाले पैनल अधिवक्ताओं एवं पीएलवी को आगामी विधिक जागरूकता शिविर में रखे गए विषयों की जानकारी के साथ न्यायाधीश द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। यह आयोजन इस माह के 1, 3, 4, 8, 11, 14, 22 व 29 तारीख को किया जाएगा।

आयोजित होने वाले जागरूकता शिविरों में आम लोगों को मानसिक रूप से बीमार एवं दिव्यांग, किशोरों के अधिकार, एसिड अटैक पीड़िता, कामर्शियल विवाद की मध्यस्थता, प्ली वारगेनिंग, असंगठित क्षेत्र के श्रमिक जैसे विषयों पर कानूनी एवं विधिक प्राधिकार द्वारा दी जाने वाली सहायता की जानकारी दी जाएगी।

इस कार्यक्रम में अधिवक्ता रीता कुमारी, नीतू कुमारी, कुमारी स्नेह लता सुजल, नंद किशोर प्रसाद, देवेन्द्र शर्मा, प्रमोद कुमार, विनय कृष्ण पांडेय, शैलेन्द्र कुमार पांडेय, पीएलभी ओंकार कुमार, स्तूति सुमन, राजीव रंजन, पूजा कुमारी, दयानंद प्रसाद, साकिब आजमी, सारंगधर प्रसाद, रेखा कुमारी शामिल थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version