Home अपराध पुलिस ने 10 साल से फरार 25 हजार का इनामी अपराधी को...

पुलिस ने 10 साल से फरार 25 हजार का इनामी अपराधी को दबोचा

0

मानपुर (नालंदा दर्पण)। मानपुर थाना पुलिस ने नालंदा जिला में टॉप 10 वांटेट सूची में शामिल अपराधी मो. इमरान उर्फ इम्मू को पेढका गांव से गिरफ्तार किया है। इम्मू पर 25000 रुपए का इनाम था और वह काफी लंबे अरसे से पुलिस की आंख में धूल झोंककर फरार चल रहा था।

बिहारशरीफ सदर डीएसपी के अनुसार अपराधियों के विरूद्ध लगातार आसूचना संकलन कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जाती है। इसी क्रम में मानपुर थाना के पेढ़का गांव में  मो. इमरान उर्फ इम्मू पिता स्व. एहसान मल्लिक उर्फ मुन्नु मियं उर्फ एहसान आलम को अपने घर आने की सूचना पर मानपुर थानाध्यक्ष ने पुलि टीम के जरिए तत्काल घेराबंदी कर छापामारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

मो. इमरान उर्फ इम्मू 25,000  रूपए का इनामी अपराधी है, जो मानपुर थाना कांड सं- 23 / 14 दिनांक 05. 05.14 धारा 302, 34 भादवि एवं मानपुर थाना कांड सं-17 / 14 धारा 323, 324, 354, 504, 379, 341, 34 भादवि एवं 3 ( i ) (x) sc / st Act मामले में फरार चला आ रहा था। उपर्युक्त में एक कांड में उसके घर की कुर्की जप्ती की जा चुकी थी।

होली मनाना पड़ा महंगा, 20 शिक्षकों पर कार्रवाई की अनुशंसा

देसी कट्टा के साथ शराब पीते युवक का फोटो वायरल, जानें थरथरी थानेदार का खेला

नालंदा जिला दंडाधिकारी ने इन 48 अभियुक्तों पर लगाया सीसीए

राजगीर नेचर-जू सफारी समेत केबिन रोपवे का संचालन बंद

नालंदा में 497 हेडमास्टर का वेतन बंद, शोकॉज जारी, जानें क्या है मामला

error: Content is protected !!
Exit mobile version