Home आवागमन बिहारशरीफ-नवादा भाया पावापुरी रोड के बीच नई रेल लाइन की तैयारी

बिहारशरीफ-नवादा भाया पावापुरी रोड के बीच नई रेल लाइन की तैयारी

0
Preparation for new railway line between Biharsharif-Nawada via Pawapuri Road
Preparation for new railway line between Biharsharif-Nawada via Pawapuri Road

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ और नवादा के बीच जल्द ही सीधी रेलवे कनेक्टिविटी होने वाली हैं, जिससे न केवल इन दोनों शहरों के बीच की यात्रा आसान होगी, बल्कि पावापुरी जैसे महत्वपूर्ण जैन तीर्थ स्थल तक पहुंच भी सरल हो जाएगी। रेलवे ने इस नए रेलमार्ग के सर्वे के लिए 82.75 लाख रुपये आवंटित किए हैं और काम की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो गई हैं।

वर्तमान में बिहारशरीफ से नवादा तक कोई सीधी रेल लाइन नहीं हैं। यात्रियों को बिहारशरीफ से राजगीर, तिलैया होते हुए एक घुमावदार मार्ग से नवादा जाना पड़ता हैं। लेकिन आने वाले समय में पावापुरी रोड स्टेशन से सीधे नवादा तक नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। इससे इस दूरी को कम किया जा सकेगा।

नई रेल लाइन की परियोजना और सर्वेः पहले 2021 में इस परियोजना का प्रारंभिक सर्वेक्षण (प्रा. इमरी सर्वे) किया गया था, लेकिन अब रेलवे ने इस प्रोजेक्ट के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे (FLS) करने की योजना बनाई हैं। इस सर्वे के आधार पर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जाएगी। इस सर्वे को तीन महीने के अंदर पूरा करने का लक्ष्य हैं। डीपीआर बनने के बाद, रेलवे लाइन बिछाने के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी।

36.6 किलोमीटर की नई रेल लाइनः इस प्रस्तावित रेल मार्ग की कुल लंबाई 36.6 किलोमीटर होगी। जो पावापुरी रोड स्टेशन (जो भविष्य में पावापुरी रोड जंक्शन बनेगा) से शुरू होकर नवादा तक जाएगी। इस रेलमार्ग का निर्माण होने पर यात्रा का समय कम होगा और यह मार्ग यात्रियों के लिए सीधा और सुविधाजनक होगा।

पहले किए गए सर्वे के अनुसार इस परियोजना पर लगभग 10 अरब 7 करोड़ 58 लाख 70 हजार रुपये का खर्च आने का अनुमान हैं। हालांकि नए सर्वे में लागत बढ़ने की उम्मीद हैं।

महत्वपूर्ण स्टेशन और ढांचागत सुविधाः इस नई रेलवे लाइन में कुल 5 स्टेशन होंगे। पावापुरी रोड के बाद नालंदा जिले में नानंद और आदमपुर स्टेशन बनाए जाएंगे। जबकि नवादा जिले में समाय और नवादा स्टेशन होंगे। आदमपुर और समाय क्रॉसिंग स्टेशन होंगे, जबकि मुख्य रेलवे स्टेशनों के रूप में पावापुरी रोड और नवादा कार्य करेंगे। इस मार्ग में 2 बड़े पुल, 46 छोटे पुल, 11 रोड अंडरब्रिज और 2 तीखे मोड़ होंगे।

जैन श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहतः यह रेल लाइन पावापुरी जैसे जैन तीर्थ स्थल तक पहुंच को सरल बनाएगी, जिसका जैन समुदाय लंबे समय से इंतजार कर रहा हैं। जैन श्रद्धालु वर्षों से पावापुरी तक रेलवे कनेक्टिविटी की मांग कर रहे हैं, और इस नई रेल लाइन के बन जाने से उनका यह सपना पूरा हो सकेगा।

जानें आगे की प्रक्रियाः फाइनल लोकेशन सर्वे पूरा होने के बाद इस परियोजना के तहत रेलवे लाइन बिछाने का काम जल्द शुरू होगा। यह रेलवे परियोजना न केवल बिहारशरीफ और नवादा के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा देगी। खासकर पावापुरी जैसे पर्यटन स्थलों के लिए।

वेशक यह परियोजना बिहार में रेलवे नेटवर्क को और मजबूत बनाएगी और आने वाले वर्षों में यातायात और परिवहन की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version