अपराधनालंदाबिग ब्रेकिंगबिहार शरीफ

रेणु बनी नूर फातिमा: लव जेहाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच चाकूबाजी

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। लव जेहाद के शक में दो सगे भाइयों के बीच ऐसा विवाद हुआ कि मामला चाकूबाजी तक पहुंच गया। घटना में एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे आनन-फानन में स्थानीय मॉडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

घायल मोहम्मद इस्लाम ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उसका बड़ा भाई कुछ वर्षों से सऊदी अरब में काम करता था और हाल ही में एक नेपाली युवती को भारत लेकर आया है। इस्लाम का आरोप है कि उक्त युवती का असली नाम रेणु है, लेकिन उसके भाई ने उसे मुस्लिम समुदाय की महिला “नूर फातिमा” बताकर अपने घर में छिपा रखा है। यही नहीं, उसके लिए फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बनवाए गए हैं।

इस्लाम के अनुसार, जब उसे इस पूरे मामले की जानकारी मिली तो उसने अपने भाई से इस पर विरोध जताया। लेकिन यह विरोध इतनी तेजी से झगड़े में बदल गया कि शुक्रवार 6 जून को दिल्ली से लौटने के तुरंत बाद दोनों भाइयों के बीच कहासुनी हुई और बड़े भाई ने गुस्से में आकर इस्लाम पर चाकू से हमला कर दिया।

घायल इस्लाम ने दावा किया कि उसके भाई के नेपाली युवती से अवैध संबंध हैं और उसने लड़की की पहचान छिपाकर उसे मुस्लिम बना दिया। जब इस्लाम ने इस पर सवाल उठाया और सब कुछ उजागर करने की धमकी दी, तो उस पर जानलेवा हमला कर दिया गया।

पड़ोसियों ने जब चीख-पुकार सुनी तो मौके पर पहुंचकर किसी तरह दोनों भाइयों को अलग किया और घायल इस्लाम को अस्पताल पहुंचाया।

इस पूरी घटना को लेकर जब बिहार थाना प्रभारी सम्राट दीपक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जैसे ही कोई आवेदन प्राप्त होगा, पुलिस मामले की पूरी जांच करेगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल मोहम्मद इस्लाम अस्पताल में भर्ती हैं और इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी जा चुकी है। वहीं आरोपी भाई और युवती की स्थिति फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!