अन्य
    Saturday, April 20, 2024
    अन्य

      सड़क निर्माण के 3 साल बाद हो रही कालीकरण में भारी अनिमितता से ग्रामीणो में आक्रोश

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। खुदागंज थाना के सेरथुआ से परमानंदपुर तक सडक कालीकरण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

      परमानंदपुर गांव के ग्रामीण मुरारी चौहान, दिलीप चौहान, सुधीर चौहान, डब्लु कुमार आदि ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सम्पर्क योजना के तहत 74.66 लाख की लागत से इस सडक का निर्माण कार्य होना है।Resentment among villagers due to huge irregularity in blackening taking place after 3 years of road construction 1

      इस निर्माण कार्य की शुभारंभ की तिथि 24/12/ 18 और समाप्ति की तिथी 23/12/19 निर्धारित था। इसके अनुसार पहले सड़क बनाकर छोड दिया गया था। लेकिन अब इस सड़क का कालीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में सही तरीके से मेटेरीयल का उपयोग नहीं किया जा रहा है।

      सड़क निर्माण में जुटे कर्मी भारी पैमाने पर हो रही अनियमितता के बारे में कहने पर सुनने को तैयार नहीं है। इससे ग्रामीणों के बीच आक्रोश व्याप्त है।Resentment among villagers due to huge irregularity in blackening taking place after 3 years of road construction 3

      ग्रामीणों ने विभाग से सड़क पर मापदंड के हिसाब से कालीकरण करवाने का मांग की है, ताकि सड़क सही सलामत रह सके।

      पिता के 164 के बयान पर युवती की हत्या के दोषी किशोर को 3 साल की सज़ा

      प्रताड़ित पत्नी 3 बच्चों संग थाना पहुंची, यूं जमीन पर बैठकर लगाई न्याय की गुहार

      शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो पत्नी के सिर में मार दी गोली, मौत

      एकंगरसरायः जेडीयू नेता को दिनदहाड़े गोलियों से भूना, मौत, सड़क पर हंगामा

      3 मवेशी की चोरी, 18 आरोपी के घर चिपकाया गया इश्तेहार, 1 हजार लीटर छोवा नष्ट

       

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!