अन्य
    Monday, October 7, 2024
    अन्य

      बोलेरो के चपेट से किशोर की मौत बाद मुआवजा को लेकर सड़क जाम

      नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा थाना क्षेत्र के तीना गांव के पास सोमवार के सुबह करीब 9 बजे राष्ट्रीय उच्य पथ संख्या 431 पर सड़क पार करने के दौरान बोलेरो के चपेट में आने से 12 बर्षीय एक किशोर की मौत घटनास्थल पर हो गयी।

      मृत बच्चे की पहचान थाना क्षेत्र के तीना गांव निवासी मिथलेश प्रसाद के 12 वर्षीय पुत्र सोहित कुमार के रूप में किया गया।

      Road jam due to compensation after the death of a teenager due to Bolero 1घटना के सम्बंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोहित कुमार सड़क पार कर रहा था कि इसी दौरान बिहार शरीफ की ओर से तेज रफ़्तार से आ रहा बोलेरो के चपेट में आ गया, जिससे सोहित कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गयी। वहीं बोलेरो चालक बोलेरो को लेकर पटना की ओर फ़रार हो गया।

      इधर घटना की जानकारी मिलते ही घटना से आक्रोशित ग्रामीण व परिजन शव को सड़क पर रखकर सड़क को मुआवजा राशि की मांग को लेकर जाम कर दिया।

      घटना की जानकारी मिलते ही नगरनौसा थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया।

      घटना की जानकारी मिलते ही नगरनौसा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेमराज घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के आश्रितों को पारिवारिक योजना लाभ के तहत बीस हजार का चेक दिया।

      पदाधिकारी के समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित ग्रामीण व परिजन शांत हुए एवं सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा राशि दिलाए जाने के आश्वासन पर ग्रामीण सड़क जाम खत्म किये।

      इधर नगरनौसा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया।

      चंडी में ट्रस्ट और सोसायटी के नाम पर कर चोरी कर रहे हैं निजी स्कूल

      जैतीपुर हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के लिए सिविल सर्जन ने निदेशक को भेजा पत्र

      खुद को पुलिस बता शिक्षक के घर से 8 लाख की संपति लूट ली, पुलिस को मिले चप्पलें

      विश्वविद्यालय प्रशासन ने राजगीर कॉलेज के संबंधन पर लगाई रोक, होगी जाँच

      चंडी चिरैया पुल पर बाइक-मोबाइल छीना, माधोपुर बाजार से दो बाइक चोरी

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!