अन्य
    Monday, October 14, 2024
    अन्य

      अनुमंडलीय आंचलिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष चुने गए सरफराज तो सचिव बने मनीष

      हिलसा (नालंदा दर्पण। रविवार को हिलसा स्थित डाक-बंगला परिसर में अनुमंडलीय आंचलिक पत्रकार संघ की बैठक आहूत की गई। इस बैठक में संघ की मजबूती,संघ के नये पदाधिकारियों की चयन‌ किया गया।

      इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी हुई। हिलसा अनुमंडलीय पत्रकार संघ की अध्यक्षता पत्रकार विनय भूषण पांडेय तथा संचालन‌ वीरेंद्र कुमार ने किया।

      पत्रकारों के परिचय के साथ आरंभ हुई बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई। सर्वसम्मति से नये पदाधिकारियों का चयन किया गया।

      हिलसा अनुमंडलीय आंचलिक पत्रकार संघ के नये अध्यक्ष के रूप में सरफराज हुसैन का चयन ‌किया गया। वहीं मनीष कुमार को सचिव पद के लिए चयन किया गया। बाकी अन्य पदाधिकारियों का चयन अगले बैठक में करने का निर्णय लिया गया।

      हिलसा अनुमंडलीय आंचलिक पत्रकार संघ के नव नियुक्त अध्यक्ष सरफराज हुसैन ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है। समाज की दिशा और दशा को सुनिश्चित करने का दायित्व स्वच्छ पत्रकारिता पर होता है।

      सचिव मनीष ने कहा देश व प्रदेश की प्रगति में पत्रकारो की अहम भूमिका रहती है। पत्रकार ही समाज में छिपी कुरीतियो से लोगों की समस्याओं व अन्य मुद्दों को उजागर करने का काम करते है।

      पत्रकार जयप्रकाश नवीन ने कहा कि कहा कि आज के परिवेश में पत्रकारिता सहज कार्य नही है, हर रोज हर समय हर कदम पर पत्रकारों को किसी न किसी विपरित परिस्थितियों का सामना करना पड रहा है।

      इन परिस्थितियों का रोजाना पत्रकार डटकर सामना करना पडता है और समाज का सही आईना दिखानें का काम करता है। संघ की मजबूती एवं एकजुटता की प्राथमिकता बनाएं रखना जरूरी है।

      इस दौरान बैठक में आए पत्रकार ने नव नियुक्त अध्यक्ष व सचिव को बधाई देते हुए कहा कि आज हम सब पत्रकारो को एक जुटता के साथ रहने की जरूरत है।

      कहा कि क्षेत्र के समस्याओं के समाधान के लिए निष्पक्षता के साथ और प्रमुखता के साथ स्थानीय खबरो को सामने लाना है, जिससे क्षेत्र के विकास में पत्रकार मिल का पत्थर साबित हो।

      इस मौके पर पत्रकार राम कुमार वर्मा, मो. फजल मोआज, बीरेन्द्र कुमार, विनय भूषण पांडे, धर्मेन्द्र कुमार, चंद्रकांत सिंह, अजनवी भारती, विकास कुमार दुबे, राम उदय प्रसाद, अमित चौरसिया, कुंदन कुमार, विवेक रंजन, चुन्नू चंद्रवंशी, संजीत कुमार सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे।

      ग्जरी कार में यूं तहखाना बना ढोयी जा रही 60 बोतल विदेशी शराब बरामद

      बिहार शरीफ सदर अस्पताल की हालत देख बिफरे नालंदा डीएम, दी कड़ी चेतावनी

      कर्मचारी का दर्जा की मांग को लेकर वार्ड सचिवों ने प्रखंड पंचायत विभाग को ज्ञापन सौंपा

      15 लाख की फिरौती के लिए अपहृत युवक 24 घंटे के अंदर बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

      योगिया वेलफेयर एसोसिएशन ने असहायों बुजुर्गों के बीच कम्बल बाँटे

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!