अन्य
    Tuesday, April 16, 2024
    अन्य

      सरकारी जलमीनार को लेकर फायरिंग, महिला को गोली लगी, हालत गंभीर, थानेदार बता रहा मामूली घटना

      चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में नल जल योजना के जलमीनार में ताला लगाने के बीच कहासुनी में दो गुटों में तनातनी की घटना के बाद फायरिंग में एक महिला को गोली लग गई।

      हालांकि पुलिस इसे मामूली मारपीट की शक्ल दे रहीं है। ग्रामीण इसे चुनावी रंजिश के रूप में देख रहे हैं।

      प्राप्त समाचार के अनुसार चंडी थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में पूर्व वार्ड सदस्य और वर्तमान वार्ड सदस्य के समर्थकों के बीच जलमीनार में ताला लगा देने को लेकर विवाद हो गया।

      वार्ड सदस्य के समर्थकों ने नल जल‌ योजना के जलमीनार में ताला लगा दिया था। पूर्व वार्ड सदस्य के लोगों ने ताला तोड़ दिया।

      इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और मामला फायरिंग तक पहुंच गई।इस फायरिंग में रामबाबू यादव की पत्नी सोनापरी देवी ज़ख्मी हो गई। जिन्हें इलाज के लिए चंडी रेफरल अस्पताल लाया गया, वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया।

      इधर, थानाध्यक्ष रितुराज ने इस घटना को पूर्व वार्ड सदस्य और वर्तमान वार्ड सदस्य के बीच झड़प माना है। उन्होंने गोलीबारी से इनकार किया है।

       

      लग्जरी कार में यूं तहखाना बना ढोयी जा रही 60 बोतल विदेशी शराब बरामद

      बिहार शरीफ सदर अस्पताल की हालत देख बिफरे नालंदा डीएम, दी कड़ी चेतावनी

      कर्मचारी का दर्जा की मांग को लेकर वार्ड सचिवों ने प्रखंड पंचायत विभाग को ज्ञापन सौंपा

      15 लाख की फिरौती के लिए अपहृत युवक 24 घंटे के अंदर बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

      योगिया वेलफेयर एसोसिएशन ने असहायों बुजुर्गों के बीच कम्बल बाँटे

      3 COMMENTS

      Comments are closed.

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!