अन्य
    Monday, October 7, 2024
    अन्य

      करायपरसुराय से नगरनौसा बारात जा रहे बाइक सवार 2 युवक को पटना जाती बस ने रौंदा, मौत

      करायपरसुराय (नालंदा दर्पण)। करायपरसुराय थाना क्षेत्र के फतुहा हिलसा मुख्य मार्ग के चन्दकुरा छिलका के पास बस और बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। घटना रविवार रात करीब 11 बजे की है।

      इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक की मौत इलाज के दौरान पटना में हो गई। बस चालक घटना के बाद बस छोड़ कर फरार हो गया है।

      मृतकों की पहचान करायपरसुराय थाना क्षेत्र के बिन्सा सलेमपुर गांव निवासी स्व इंद्रदेव पासवान के पुत्र वरुण कुमार जबकि दूसरा युवक गांव के ही स्व कारू पासवान के पुत्र शुभम कुमार के रूप में की गई है।

      घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर दोनों युवक गांव के ही बारात में शामिल होने नगरनौसा के लिए निकला था। तभी पटना की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस और बाइक के बीच चन्दकुरा छिलका के समीप आमने सामने टक्कर हो गई।

      हादसे में बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक की मौत इलाज के दौरान पटना मौत हो गई।

      करायपरसुराय थाना पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बाइक और बस को जब्त कर लिया।

      बड़ा हादसा टलाः रामचन्द्रपुर बस स्टैंड में खड़ी दो बसों में लगी आग से मची अफरा-तफरी

      नालंदाः नहीं थम रहा अपराध, ससुराल जा रहे घोसी के युवक की एकंगरसराय में गोली मारकर हत्या

      बिहार शरीफ से आ रही हाइवा में घुसी अनियंत्रित कार, चालक गंभीर

      चंडी के इस गांव का प्राचीन ‘मीठकी कुंआ’ का इतिहास, जिसमें दफन है राहगीरों की प्यास!

      बिहार शरीफ कोर्ट की बाउंड्री वॉल गिरने से एक महिला की मौत, कई जख्मी

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!