Home पर्यटन अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन नगर राजगीर में बिगड़ी सफाई अभियान की हालत

अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन नगर राजगीर में बिगड़ी सफाई अभियान की हालत

0
See the condition of cleanliness drive in the international tourist city Rajgir
See the condition of cleanliness drive in the international tourist city Rajgir

राजगीर (नालंदा दर्पण)। अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन नगरी राजगीर में स्वच्छता को लेकर नगर परिषद द्वारा लगातार तीन शिफ्ट में सफाई का दावा किया जा रहा हैं। सुबह, शाम और रात में सफाई अभियान की योजना बनाई गई हैं, लेकिन प्रबंधन के अभाव और आउटसोर्सिंग ठेके के ब्लैकलिस्ट होने के बाद से सफाई व्यवस्था की हालत बद्दतर हो गई हैं।

दरअसल, जब से आउटसोर्सिंग को समाप्त कर नगर परिषद ने सफाई की जिम्मेदारी अपने हाथों में ली हैं। तब से यहां सफाई का कार्य कभी संतोषजनक नहीं रहा हैं।

दीपावली, छठ और आगामी वीमेंस एशियन हॉकी चैम्पियनशिप ट्रॉफी को देखते हुए जिला प्रशासन ने नगर परिषद को राष्ट्रीय मानकों के अनुसार सफाई व्यवस्था का लक्ष्य दिया हैं। लेकिन अब तक इन लक्ष्यों को पूरा करने में नगर परिषद सफल नहीं रहा हैं।

उत्सवों पर भी खास सफाई की कमीः दीपावली और छठ के महत्त्वपूर्ण पर्वों के अवसर पर विशेष सफाई व्यवस्था की योजना बनाई गई थी। लेकिन स्थानीय निवासियों के अनुसार इस समय भी सफाई का स्तर लचर हैं, जिससे त्योहारों की रौनक और स्वच्छता को प्रभावित कर रहा हैं। आउटसोर्सिंग के ब्लैकलिस्ट होने के बाद से नगर परिषद की सफाई व्यवस्था में और गिरावट आई हैं।

नगर प्रबंधक की कमी से स्वच्छता कार्य में बाधाः राजगीर नगर परिषद कई महीनों से नगर प्रबंधक के बिना ही सफाई व्यवस्था संचालित कर रही हैं। स्वच्छता अधिकारी को इस काम की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं, परंतु जिला अधिकारी शशांक शुभंकर के स्वच्छता उद्देश्यों को पूरा करने में वे सफल नहीं हो पा रहे हैं।

डीएम ने निर्देश दिया था कि पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता के राष्ट्रीय मानकों का पालन हो। लेकिन प्रबंधन की कमी और संसाधनों की सीमितता के चलते यह लक्ष्य अभी दूर नजर आ रहा हैं।

टू लेन सड़क का कार्य जारीः वहीं स्टेट हाईवे 71 से अंतर्राष्ट्रीय खेल परिसर को जोड़ने वाली सड़क वर्तमान में सिंगल रोड के रूप में उपयोग में हैं। जिससे यातायात बाधित हो रहा हैं। पथ निर्माण विभाग के अनुसार इस सड़क को टू लेन में बदलने का कार्य तेजी से चल रहा हैं और विभाग ने 11 नवंबर तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा हैं।

जिला प्रशासन के प्रयासों के बावजूद राजगीर की सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए ठोस कदमों की आवश्यकता हैं, ताकि आगामी त्योहारों और एशियाई हॉकी चैम्पियनशिप के दौरान पर्यटकों को एक स्वच्छ और आकर्षक शहर का अनुभव हो सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version