नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। स्थानीय नगरनौसा थाना क्षेत्र के जानकी बिगहा गांव से सटे पइन से एक अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की पहचान मोईनीमपुर गांव निवासी 45 वर्षीय अनिल प्रसाद के रूप में की गई।
शव मिलने की खबर आसपास के गांव में आग की तरह फैल गई। जिसे देखने के लिए सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक गोरायपुर पंचायत के पूर्व मुखिया राकेश रंजन उर्फ जज मुखिया का चचेरा भाई बताया जा रहा है। अनिल प्रसाद की मौत से पूर्व मुखिया के परिजनों में मातम छा गया है।
इस बाबत पूछने पर पूर्व मुखिया राकेश रंजन उर्फ जज मुखिया ने बताया कि उनका चचेरा भाई मानसिक रूप से विक्षिप्त था। वह इधर-उधर घूमता रहता था और परिजनों के पास आता जाता रहता था ।
अनिल कल भी नगरनौसा में आया था और लगता है कि घर वापस जाने के क्रम में गहरे पइन में पार करने के दौरान डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
-
उधर पइन में शव मिलने की जानकारी मिलते ही नगरनौसा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।
-
जैतीपुर मोड़ के बाद नरसंडा बदौरा के ज्वेलरी शॉप में भीषण चोरी, खानापूर्ति कर लौटी चंडी पुलिस
-
बदमाशों ने किराना दुकान में लगाई आग, हजारों की संपत्ति स्वाहा
-
बेन-एकंरसराय में भी ‘सीएम सात निश्चय भ्रष्टाचार योजना’ की भेंट चढ़े प्रायः विकास के लुटेरे
-
ट्रेन से कटकर चरवाहा की मौत, वोट नहीं देने पर पीटा, शराबकांड में मुखिया पति गिरफ्तार
-
चंडी में चुनाव नामांकन खत्म, यहाँ 409 पदों के लिए 1380 लोगों ने किया पर्चा दाखिल