29.2 C
Bihār Sharīf
Thursday, September 28, 2023
अन्य

    भागन बिगहा एलीट होटल के पास पुल के नीचे दिव्यांग युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका, जाँच में जुटी पुलिस

    "जिस जगह पर भागीरथ यादव का शव बरामद हुआ है वहीं पर सरकारी कैमरा भी लगा हुआ है....

    बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण / तालीब)। नालन्दा ज़िला प्रशासन के द्वारा क्राइम कंट्रोल को लेकर शहरी इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि क्राइम कंट्रोल हो सके। लेकिन सीसीटीवी कैमरे लगने के बावजूद अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं।

    ताजा मामला भागनबीघा थाना क्षेत्र के एलिट होटल के पास बने पुल के नीचे एक दिव्यांग व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई।

    घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। मृतक की पहचान मिल्कीपर गांव के भागीरथ यादव के रूप में की गई है।

    घटना के संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि कई साल पूर्व मोबाइल चोरी को ल