बिहार शरीफ ( नालंदा दर्पण / तालिब)। बिहार शरीफ नगर के अति व्यस्त भरावपर इलाके में उत्पन्न जाम की स्थिति देखते हुए स्मार्ट सिटी द्वारा ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में बहुत काफी निराशा व्याप्त है।

इस संदर्भ में समाजसेवी इंजीनियर अली अहमद ने कहा कि जिला प्रशासन को ब्रिज निर्माण से पहले स्थीनीय लोगों से वार्ता कर उनके समस्याओं पर भी ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने बताया कि लोगों में चिंता के कई कारण हैं। पहला कारण, अगर अतिक्रमण मुक्त भराव पर कर दिया जाए तो फिलहाल ओवरब्रिज की आवश्य