{इस आट मुखिया हत्याकांड ने न केवल पंचायत में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि किशोरों में बढ़ते अपराध प्रवृत्ति के खतरनाक पहलू को भी उजागर किया है…}
राजगीर (नालंदा दर्पण)। बेन थाना क्षेत्र अंतर्गत आट पंचायत में हुए मुखिया कारू तांती हत्याकांड का रहस्य आखिरकार सुलझ गया है। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सनसनीखेज खुलासा किया है।
पुलिस के अनुसार इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले 15 वर्षीय विधि विरुद्ध बालक और उसके चचेरे भाई आशीष राज उर्फ सुधीर गोप ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर अपने अपराध कबूल किए हैं। नालंदा एसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 24 घंटे के भीतर आरोपियों की पहचान कर ली थी।
बता दें कि 14 नवंबर को आट पंचायत के मुखिया कारू तांती को उनके घर से बुलाकर अज्ञात अपराधियों ने सड़क पर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी।
इस घटना के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए विधि विरुद्ध बालक ने पुलिस को बताया कि पंचायत में छेड़खानी के आरोप पर मुखिया द्वारा उसे सार्वजनिक रूप से शारीरिक दंड दिया गया था।
इस दंड से आहत होकर उसने अपने चचेरे भाई आशीष राज के साथ मिलकर बदला लेने की योजना बनाई। आशीष ने उसे देशी कट्टा उपलब्ध कराया, जिससे उसने मुखिया की हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों फरार हो गए थे।
घटना के बाद एसआईटी ने तकनीकी और मानवीय सूचनाओं का इस्तेमाल करते हुए सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डेटा की मदद से आरोपियों को ट्रैक किया। पुलिस की दबिश से घबराकर दोनों आरोपियों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि मुखिया द्वारा दिए गए दंड से बदला लेने के लिए यह अपराध रचा गया। घटना को अंजाम देने के बाद विधि विरुद्ध बालक ने अपने चचेरे भाई के साथ बाइक से परवलपुर की ओर भागने की योजना बनाई।
पुलिस ने इस हत्याकांड में अंतिम आरोप पत्र तैयार कर एक महीने के भीतर न्यायालय को समर्पित कर दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे त्वरित विचारण के लिए पेश किया गया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और न्यायालय की सख्ती से इस मामले में न्याय की उम्मीद की जा रही है।
- सीएचओ फर्जीवाड़ा में शामिल सॉल्वर गैंग का मास्टरमाइंड भी नालंदा का निकला
- प्रोत्साहन योजना: छात्र-छात्राओं के लिए 20 दिसंबर तक बड़ा सुनहरा मौका
- हिलसा-नूरसराय सड़क निर्माण को लेकर ₹139.99 करोड़ की परियोजना मंजूर
- सक्षमता पास शिक्षकों का बायोमेट्रिक मिलान शुरू, जानें प्रखंडवार शेड्यूल
- हिलसा प्रखंड पैक्स चुनाव: रोमांचक मुकाबले में कई नए चेहरों का उदय