राजगीर (नालंदा दर्पण)। लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां आठ महीने के मासूम को मात्र डेढ़ लाख रुपये में बेच दिया गया। इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने रात करीब ढाई बजे राजगीर के एक होटल से बच्चे को बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।
बता दें कि चार दिसंबर को शेखपुरा जिले के अरियारी थाना क्षेत्र के कैमरा गांव निवासी राजेश सिंह ने सूर्यगढ़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने शिकायत की थी कि उनकी पत्नी 22 नवंबर से आठ महीने के बच्चे के साथ लापता है। शिकायत में उन्होंने आनंदपुर गांव के शिवनाथ यादव पर उनकी पत्नी को बंधक बनाने और बच्चे को गायब करने का आरोप लगाया था।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राजगीर के एक होटल में छापेमारी की। जहां से बबीता देवी नामक महिला के पास से बच्चे को बरामद किया गया। बबीता ने दावा किया कि बच्चे को उसकी मां और शिवनाथ यादव ने मिलकर डेढ़ लाख रुपये में उसे बेचा था।
पुलिस जांच में पता चला कि इस सौदे में धर्मेंद्र कुमार उर्फ राजेश कुमार ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी। उसने ही बबीता देवी और शिवनाथ यादव की मुलाकात करवाई थी। फिलहाल सूर्यगढ़ा थाना पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए हिरासत में लिए गए तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।
- सीएचओ फर्जीवाड़ा में शामिल सॉल्वर गैंग का मास्टरमाइंड भी नालंदा का निकला
- प्रोत्साहन योजना: छात्र-छात्राओं के लिए 20 दिसंबर तक बड़ा सुनहरा मौका
- हिलसा-नूरसराय सड़क निर्माण को लेकर ₹139.99 करोड़ की परियोजना मंजूर
- सक्षमता पास शिक्षकों का बायोमेट्रिक मिलान शुरू, जानें प्रखंडवार शेड्यूल
- हिलसा प्रखंड पैक्स चुनाव: रोमांचक मुकाबले में कई नए चेहरों का उदय