हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा प्रखंड के 11 पैक्सों में हुए चुनाव की मतगणना बुधवार को सुबह रामबाबू हाईस्कूल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। देर रात तक मतगणना का सिलसिला जारी रहा। परिणामों ने जहां कुछ पुराने चेहरों को पुनः कुर्सी पर बैठाया। वहीं कई जगह नए चेहरों ने जनता का विश्वास जीतकर इतिहास रच दिया।
मिर्जापुर पैक्स से निवर्तमान अध्यक्ष मनोज कुमार ने 42 वोटों से जीत दर्ज कर अपनी कुर्सी बरकरार रखी। मनोज को 310 और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी दिनेश कुमार को 268 वोट मिले।
असाढ़ी पैक्स में जनता ने पुराने अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार को हटाकर नए चेहरे नरेंद्र कुमार को चुना। नरेंद्र ने 33 वोटों से जीत हासिल की। शैलेन्द्र को 547 और तीसरे स्थान पर रहे अंजनी कुमार को 325 वोट मिले।
योगीपुर पैक्स से आनंद कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मुन्ना कुमार को 458 वोटों के बड़े अंतर से हराया।
कामता पंचायत में अजय शंकर ने निवर्तमान अध्यक्ष रविन्द्र सिंह को 11 वोटों से हराकर कुर्सी पर कब्जा जमाया।
जूनियर पंचायत में निवर्तमान अध्यक्ष वीरेश कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अवधकिशोर प्रसाद को 107 वोटों से हराकर अपनी कुर्सी बचाई।
बारा पंचायत में अजय कुमार ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की। उन्होंने निकटतम प्रत्याशी शिला देवी को 202 वोटों से हराया।
अकबरपुर में कृष्णनंदन कुमार ने 409 वोटों के अंतर से गीता प्रसाद को हराकर अपनी कुर्सी बरकरार रखी।
कपसियावां पैक्स से राजेश कुमार ने 606 वोट हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मुकेश कुमार (213 वोट) को भारी अंतर से पराजित किया।
वहीं चिकसौरा पंचायत से मुन्ना कुमार और कावां पंचायत से धर्मवीर कुमार को निर्विरोध चुना गया। दोनों को निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
बहरहाल, हिलसा प्रखंड के इस चुनाव ने पुराने और नए चेहरों के बीच दिलचस्प मुकाबले के साथ कई बदलावों की बुनियाद रखी। यह चुनाव न केवल प्रखंड स्तर की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ, बल्कि ग्रामीण जनता के बदलते राजनीतिक मिजाज का भी परिचायक रहा।
- हिलसा पैक्स चुनाव: बारा पंचायत से अजय कुमार को लगातार चौथी बार मिली बड़ी जीत
- थानेदार बने मसीहा: बेहोश युवक को खुद स्ट्रेचर खींचकर पहुंचाया इमरजेंसी वार्ड
- ACS सिद्धार्थ ने शिक्षकों के सेवाकालीन प्रशिक्षण को लेकर दिया बड़ा आदेश
- भ्रष्टाचारः उर्वरक की कालाबाजारी से किसान त्रस्त, प्रशासन मस्त
- बिहार राज्य खाद्य निगम के श्रमिकों की हड़ताल से जन वितरण व्यवस्था प्रभावित