इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। खुदागंज थाना के ढेकापर गांव निवासी 45 वर्षीय महेश यादव ट्रेन की चपेट मे आने से मौत हो गयी, वहीं एक मवेशी गंभीर रुप से जख्मी हो गया।
ग्रामीणों के अनुसार महेश यादव अपना मवेशी चराने गया था कि अचानक इसलामपुर नटेशर-रेलखंड पर गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। जबकि उसका एक भैस गंभीर रुप से जख्मी हो गया है।
मृतक अपने पीछे पत्नी कुसमी देवी, दो पुत्र मुन्ना कुमार एवं मुकेश कुमार और एक पुत्री गुडिया कुमारी छोड़ गए हैं। इस हादसा के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।
चुनावी रंजिश को लेकर मारपीटः इसलामपुर थाना के इचहोस गांव में चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट की जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित अनुज चौधरी ने बताया कि कुछ लोग अचानक घर में आ धमके और गाली ग्लौज करने लगे। विरोध करने पर वोट नहीं देने का आरोप लगाते हुए मारपीट की और घर में बंद कर दिया। फिर जान मारने की धमकी देकर चलते बने। उसके बाद किसी तरह जान बचाकर थाना पहुंचे और मामले की सूचना थाना को दी है।
शराब मामले में मुखिया पति गिरफ्तारः खुदागंज पुलिस के सहयोग से पटना पुलिस ने शराब मामले में एक नवनिर्वाचित मुखिया पति को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।
खुदागंज थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि पटना दीघा थाना की पुलिस ने गुप्त सुचना पर खुदागंज में छापेमारी कर उत्पाद अघिनियम के फरार आरोपी नवनिर्वाचित पनहर पंचायत मुखिया पति आजाद आलम को पकड़कर साथ ले गयी है।
चंडी में चुनाव नामांकन खत्म, यहाँ 409 पदों के लिए 1380 लोगों ने किया पर्चा दाखिल
एकंगरसराय में चुनाव ड्यूटी पर तैनात अस्थावां पुलिस इंसपेक्टर उपेन्द्र कुमार सिंह की मौत
क्षतिग्रस्त अम्बेदकर स्थल की मरम्मत में जुटे ग्रामीण, भाकपा माले ने दी आंदेलन की चेतावनी
मुखिया पद के पिच पर चौके छक्के मारने उतरा पूर्व चंडी प्रमुख सुनैना देवी का वीरू
परसों रात चहरदीवारी तोड़ी, कल रात संविधान निर्माता की यूं प्रतिमा तोड़ी, खानापूर्ति में जुटी प्रशासन