Home अपराध हिलसा में एक नीजि क्लीनिक में ईलाज कराने आए युवक की गोली...

हिलसा में एक नीजि क्लीनिक में ईलाज कराने आए युवक की गोली मारकर हत्या

0

हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा थाना क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ले में गुरुवार की देर शाम एक निजी क्लीनिक में इलाज कराने आए युवक को बदमाशों ने गोली मार दी।

घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया।

लेकिन, पटना जाने के दौरान रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। मृतक थाना क्षेत्र के ढिबरापर गांव निवासी मिलन यादव का 25 वर्षीय पुत्र बली यादव है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक सुई लगवाने के लिए पटेल नगर मोहल्ले के एक निजी क्लीनिक में आया था। उसी दौरान कुछ बदमाश की कहासुनी क्लीनिक के कंपाउंडर के साथ हो रही थी।

तभी युवक बीच बचाव करने लगा। जिसके बाद बदमाश युवक से उलझ पड़ा और युवक को पेट में गोली मार दी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों से बदमाशों की टोह ली गई है। जिसके बाद कुछ संदिग्धों की पहचान की गई है। पुलिस उनके विरुद्ध छापेमारी में जुट गई है

error: Content is protected !!
Exit mobile version