पुलिसअपराधनालंदाबिग ब्रेकिंगबिहार शरीफ

जदयू नेता के भाई घर विदेशी हथियारों का जखीरा बरामद, गिरफ्तार

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बैगनाबाद में बड़ी मात्रा में अवैध हथियार मंगवाए गए हैं। सूचना की पुष्टि के बाद सदर डीएसपी नूरुल हक की अगुवाई में विशेष टीम बनाई गई और यह कार्रवाई की गई...

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ नगर थाना क्षेत्र के बैगनाबाद मोहल्ले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पूर्व वार्ड पार्षद पति एवं जदयू नेता बाबर मलिक और उसके दो भाइयों के घरों में करीब आठ घंटे तक चली इस छापेमारी में भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए गए। कार्रवाई की कमान स्वयं नालंदा के पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने संभाली।

छापेमारी के दौरान एक आरोपी भू-माफिया अखलाखुर रहमान उर्फ अकबर मलिक, जो कुख्यात भू-माफिया स्व. हसीबुर्रहमान का पुत्र है। जोकि मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। हालांकि उसके दो भाइयों के घर से कोई हथियार नहीं मिला है, लेकिन पुलिस उनकी संलिप्तता की भी जांच कर रही है।

पुलिस की इस कार्रवाई में कई विदेशी और देशी हथियारों के साथ भारी मात्रा में कारतूस और विस्फोटक बरामद हुए, जिनमें इंग्लैंड मेड बेबली स्कॉट का रिवॉल्वर, ताइवान मेड 4.5 एमएम रिवॉल्वर (6 गोलियों के साथ), DBBL लोडेड गन- 01, SBBL लोडेड गन- 01, 315 बोर की राइफल- 01, 30.06 बोर की राइफल- 01, दूरबीन युक्त एयरगन- 01, लाइव कारतूस- कुल 990, एयरगन की गोलियां- 800, CO2 सिलेंडरनुमा विस्फोटक- 04, मोबाइल फोन व अन्य उपकरण शामिल हैं।

गिरफ्तार अकबर मलिक का आपराधिक इतिहास लंबा है। उसके खिलाफ बिहार थाना और लहेरी थाना में दर्जनों मामले पहले से दर्ज हैं, जिनमें हत्या, मारपीट, धमकी और जमीन कब्जा से जुड़े केस शामिल हैं। इतना ही नहीं पटना जिले के बिहटा थाना में भी उसके खिलाफ मामला दर्ज है।

एसपी भारत सोनी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बैगनाबाद में बड़ी मात्रा में अवैध हथियार मंगवाए गए हैं। सूचना की पुष्टि के बाद सदर डीएसपी नूरुल हक की अगुवाई में विशेष टीम बनाई गई और यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि छानबीन में यह भी देखा जा रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में हथियार किस मंशा से मंगवाए गए थे। जांच पूरी होने के बाद अवैध कार्यों से अर्जित संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

इस उच्चस्तरीय छापेमारी टीम में डीएसपी नूरुल हक, पुलिस निरीक्षक युगेश चंद्रा, नगर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक, लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत रजक, सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि, नगर थाना के दरोगा आभा कुमार, पवन कुमार, रिजवान अहमद खान, गुलाम मुस्तफा, जमादार राकेश कुमार सिंह के अलावा क्यूआरटी और तीनों शहरी थानों के सुरक्षा बल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!