इसलामपुर (नालंदा दर्पण )। इसलामपुर प्रखंड के बौरीडीह पंचायत के डौरा गॉव के अनिल चौरसिया का 15 कठा जमीन में लगे मगही पान की फसल आंधी पानी से बर्बाद गया है।
यहाँ कोइ भी जनप्रतिनिधि याअफसर हम जैसे किसानों की सुध तक लेने नहीं पहुंचे हैं। हम भगवान भरोसे जीने को विवश है।
बता दें कि 30 सितंबर से 1 अक्टुबर के बीच अचानक आई आँधी-पानी में पान की फसल को भारी नुकसान हुआ है। अकेले अनिल चौरसिया को करीब 5 लाख रुपए मूल्य की पान फसल की क्षति हुई है।
इधर जानकारी मिलते ही इनौस जिला सचिव शत्रुधन कुमार ने पीड़ित किसानों से भेंट कर स्थिति जायजा लिया और सरकार से पीड़ित किसान को उचित मुआवजा देने की माँग की। ताकि राहत मिल सके।
अश्वगंधा की खेती के लिए काफी उत्साहित हैं बिहार के किसान : एसएन दास
भूतहाखार पंचायतः हाई प्रोफाईल खर्चीली मुखिया ने उतारे ‘खड़ाऊं प्रत्याशी’, क्योंकि…
रामपुर पंचायतः अभी सारे प्रत्याशी अपने जाति के हीरो बनने में जुटे हैं ! देखिए विकास का रोचक आकड़ा
खुले में शौच गया बच्चा पानी भरे खाई में लुढ़का, डूबने से हुई मौत
पत्नी की गला घोंट हत्या कर शव को नदी में फेंका, हत्यारोपी पति गिरफ्तार, बहन की ननद से की थी दूसरी शादी