अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      रामपुर पंचायतः अभी सारे प्रत्याशी अपने जाति के हीरो बनने में जुटे हैं ! देखिए विकास का रोचक आकड़ा

      नालंदा दर्पण डेस्क। नगरनौसा प्रखंड में पंचायत चुनाव की सरगर्मी काफी तेज हो गई है। यहाँ आगामी 8 अक्टूबर को मतदान होना है। हर प्रत्याशी के अपने-अपने जीत के आकड़े और गणित हैं।

      अब कौन बाजी मारेगा, यहाँ कुछ भी नहीं कहा जा सकता। हालांकि निवर्तमान मुखिया डेगन गोप की हालत खराब दिख रही है। यही कारण है कि मुखिया पद का स्वाद चख चुके गोप ने अपनी पत्नी को समीपवर्ती पंचायत से बतौर मुखिया प्रत्याशी खड़ा कर दिया है।Rampur Panchayat Right now all the candidates are trying to become the hero of their caste see growth figures 2

      रामपुर का पंचायत चुनाव में मुखिया के हार-जीत का फैसला जातीय समीकरण के आधार पर ही होता आया है। अन्य पदों के लिए मतदाताओं की कोई खास रुचि कभी नहीं रही। जिसे चाहा, जैसे चाहा, जीता दिया।

      कथार्थ सारी चर्चाएं-आंकलन यहाँ मुखिया पद के लिए ही होता है। उसी अनुसार अन्य पदों के समीकरण भी बदल जाते हैं। अन्य जाति वर्ग के मतदाताओं की भूमिका प्रत्याशियों के पिछलग्गु बनने से कभी अलग नजर नहीं आयी।

      रामपुर पंचायत में फिलहाल 6 मुखिया प्रत्याशी के नाम मैदान में साफ तौर पर दिख रहे हैं। उनमें 3 कुर्मी और 3 यादव समाज से जुड़े हैं। पूर्व प्रखंड प्रमुख संजय कुमार, अविनाश कुमार, पूर्व मुखिया रामानंद प्रसाद कुर्मी समाज से आते हैं।

      वहीं यादव समाज से डेगन गोप के आलावे रंजू कुमार यादव समुदाय से आते हैं। फिलहाल मुख्य मुकाबला किसके बीच होगा, यह कहना अभी बहुत मुश्किल है। क्योंकि सारे प्रत्याशी अभी खुद अपनी जाति का विश्वास जीतने में जुटे हैं, जो अभी हिस्सों में बंटी दिख रही है।

      बहरहाल, रामपुर पंचायत में पिछले 5 वर्षों के दौरान जो भी योजनाएं क्रियान्वित की गई। उसमें जमकर लूट-खसोंट मचाई गई। बात चाहे सीएम सात निश्चय योजना के तहत जल नल की हो या फिर नली गली की। हर तरफ पंचायत प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अफसरों का भ्रष्टाचार दिखता है।

      निवर्तमान मुखिया ने जहाँ कुछेक वार्ड में भारी राशि उड़ेल दी, वहीं अन्य वार्डों की बुनियादी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। यहाँ ओडीएफ को भी मजाक बना दिया गया।

      नालंदा दर्पण डेस्क की ओर से मुखिया द्वारा किए गए उन विकास के आकड़े प्रस्तुत कर रही है। जिसे देख मतदाता भलि-भांति समझ सकते हैं कि आम जनता की गाढ़ी कमाई के सरकारी खजाने की राशि का कितना सदुपयोग हो पाया है और विकास के दलालों किस स्तर पर योजनाओं की नोंच-खसोंट की है…..

      देखिए सीएम सात निश्चय योजना के तहत गली-नली का किस वार्ड में कितने का हुआ काम और किस वार्ड को मिला बाबाजी का ठूल्लू…

      rampur nali gali

      rampur nali gali 1

      देखिए सीएम सात निश्चय योजना के तहत जल नल का किस वार्ड में कितने का हुआ काम, फिर भी पीने का पानी मयस्सर नहीं…..

      rampur jal nal

       

      पत्नी की गला घोंट हत्या कर शव को नदी में फेंका, हत्यारोपी पति गिरफ्तार, बहन की ननद से की थी दूसरी शादी

      प्रायः सभी थानों में हुई शांति समिति बैठक में कोविड-19 गाइडलाइन की उड़ी धज्जियाँ

      सावधान! चंडी इलाके में यूं सक्रिय हैं पटना इलाके के चोर-उच्चके, सतर्क रहें

      अब ‘बिहारी बाबू’ के पूर्वजों के पैतृक पंचायत सरथा का हरनौत में यूं हुआ विलय

      राजगीर बबुनी कांड : उपर वाले के घर देर है, अंधेर नहीं

      5 COMMENTS

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!