Home चुनाव बिहार शरीफ में महिला मुखिया प्रत्याशी को महँगा पड़ा ‘मछली-भात योजना’, मामला...

बिहार शरीफ में महिला मुखिया प्रत्याशी को महँगा पड़ा ‘मछली-भात योजना’, मामला दर्ज

0

नालंदा दर्पण डेस्क। आज बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण में नामांकन के पहले दिन बिहार शरीफ प्रखंड में एक मुखिया प्रत्याशी को काफी महँगा पड़ा। पुलिस-प्रशासन की गंभीरता से न सिर्फ मुखिया प्रत्याशी समर्थकों के मछली-भात के स्वाद में खलल पड़ी, अपितु मुखिया प्रत्याशी पर आचार सहिंता का उल्लघंन का मामला भी दर्ज हो गया।

In Bihar Sharif the female head candidate got expensive fish bhaat scheme case registered 1खबरों के मुताबिक बिहारशरीफ प्रखंड के सकरौल पंचायत की मुखिया प्रत्याशी निशा भारती द्वारा नामांकन के ठीक पहले अपने समर्थकों के लिए एक मैरिज हॉल में बड़े पैमाने पर मछली-भात का इंतजाम किया था, जैसा कि आम प्रचलन हो चला है।

इसकी सूचना किसी विरोधी ने पुलिस-प्रशासन को दे दी। फिर क्या था। सूचना मिलते ही स्थानीय लहेरी थानेदार एवं बिहार शरीफ अंचलाधिकारी एक साथ सदल-बल रेस हो गए और बड़ी पहाड़ी अवस्थित उस मैरिज हॉल में छापामारी कर दी, जहाँ मछलियाँ तली जा रही थी।

पुलिस-प्रशासन के पहुंचते ही मैरिज हॉल में भगदड़ मच गई और लोग इधर, उधर भागने लगे। खबरों के मुताबिक मुखिया प्रत्याशी ने नामांकन के दौरान भीड़ बढ़ाने के लिए हजार लोगों के लिए मछली-भात की भोज का इंतजाम कर रखा था।

पूछताछ में महिला प्रत्याशी निशा भारती ने पुलिस को बताया कि वह आज अपना नामांकन का पर्चा दाखिल करने के लिए आए हुई थी। उसी क्रम में साथ आए समर्थकों के लिए मछली-भात की व्यवस्था की गई थी।

लहेरी थाना ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सकरौल पंचायत की निवर्तमान मुखिया व प्रत्याशी निशा भारती द्वारा भोज का आयोजन किया गया था। इसकी सूचना मिलते ही कार्रवाई की गई। उन पर चुनाव आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

भूतहाखार पंचायतः हाई प्रोफाईल खर्चीली मुखिया ने उतारे ‘खड़ाऊं प्रत्याशी’, क्योंकि…

रामपुर पंचायतः अभी सारे प्रत्याशी अपने जाति के हीरो बनने में जुटे हैं ! देखिए विकास का रोचक आकड़ा

नाबालिग संग दुष्कर्म के दोषी को 25 वर्ष जेल की सजा, पीड़िता को 6 लाख रुपए भुगतान काआदेश

बिहार थाना क्षेत्र में युवक को चाकू गोद कर छीना मोबाइल

सीएम नीतीश की जनता दरबार में पहुंचा उनके ही गाँव का फरियादी, बोला- ‘आपके नाम का धौंस जमा जमीन कब्जा कर रहा है आपका गोतिया-भाई’

error: Content is protected !!
Exit mobile version