Home छबिलापुर राजगीर इंटीग्रेटेड भवन में मजदूर की संदिग्ध मौत: आत्महत्या या कुछ और?

राजगीर इंटीग्रेटेड भवन में मजदूर की संदिग्ध मौत: आत्महत्या या कुछ और?

0
Suspicious death of laborer in Rajgir Integrated Bhawan Suicide or something else
Suspicious death of laborer in Rajgir Integrated Bhawan Suicide or something else

राजगीर (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के राजगीर में निर्माणाधीन इंटीग्रेटेड भवन में काम करने वाले एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतक की पहचान मोतिहारी जिले के पंचपकुड़ी थाना क्षेत्र के सीरामा ढाका निवासी धर्मेंद्र कुमार (28) के रूप में हुई है।

धर्मेंद्र कुमार पिछले कुछ महीनों से इस इमारत में मजदूरी कर रहे थे। जहां उनका शव एक गमछे से लटका पाया गया। आत्महत्या के पीछे की वजहों को लेकर रहस्य बरकरार है, जबकि पुलिस हर संभावित कोण से इस मामले की गहन जांच कर रही है।

धर्मेंद्र कुमार के साले के अनुसार रात में सभी मजदूरों ने साथ खाना खाया और सोने चले गए। अगले दिन सुबह जब नींद खुली तो धर्मेंद्र को सीढ़ियों के पास गमछे से लटका हुआ पाया गया। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद राजगीर थाना अध्यक्ष रमन कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा गया और फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया।

प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह को आत्महत्या की वजह माना जा रहा है, लेकिन पुलिस अन्य संभावित पहलुओं पर भी ध्यान दे रही है। पुलिस का कहना है कि धर्मेंद्र कुमार ने हाल ही में अपने साले को भी काम पर बुलाया था और यह घटना अचानक कैसे हुई। इसका पता लगाने के लिए विस्तृत जांच जारी है। पुलिस मृतक के साले और अन्य मजदूरों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।

यह घटना ऐसे समय में हुई है। जब 25 अक्तूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इस इंटीग्रेटेड भवन का उद्घाटन होना है। भवन का निर्माण राजगीर में देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस करके किया गया है। इसका शुभारंभ विश्व शांति स्तूप की 55वीं वर्षगांठ के अवसर पर होना है, जिससे इस भवन का सांस्कृतिक और धार्मिक महत्त्व भी जुड़ा हुआ है।

हालांकि पुलिस ने आत्महत्या की संभावना को ध्यान में रखकर जांच शुरू की है, लेकिन परिवार और स्थानीय लोग इस घटना के पीछे किसी गहरे षड्यंत्र की भी आशंका जता रहे हैं। धर्मेंद्र का परिवार इस अचानक मौत को लेकर सदमे में है और वे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।

धर्मेंद्र कुमार की मौत ने न केवल परिवार बल्कि पूरे राजगीर में सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द सच्चाई तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और कारण छिपा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version