इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर प्रखंड के विनोवा आश्रम और स्थानीय संस्कार भारती इंटरनेशनल स्कूल परिसर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर अनुराधा कुमारी, अदिति सरस्वती, खुशी कुमारी आदि ने जशोदा हरि पालने झुलावै की मनमोहक गायन से माता यशोदा द्वारा श्रीकृष्ण को सुलाने का मोहक प्रस्तुति दी।
वहीं गोलू कुमार श्रीकृष्ण के रूप में एवं पल्लवी रानी राधा के रूप में तथा आराध्या कुमारी, मीजा प्रवीण, जैनव प्रवीण, खुशी कुमारी, अनुराधा कुमारी, अदिति सरस्वती, आदि ने गोपियों के रूप में मनभावन प्रस्तुति देकर उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ज्योति पटेल ने छात्र छात्राओं को श्रीकृष्ण के कर्मयोग को जीवन में आत्मसात करने की अपील करते हुए कहा कि कर्म के बिना जीवन निरर्थक है, हमें सकाम एवं निष्काम दोनों प्रकार के कर्म करने चाहिए।
उपस्थित शिक्षिकाओं जूही पटेल, भारती पटेल, बबली कुमारी एवं सत्या कुमारी का योगदान सराहनीय रहा। इस मौके पर समाजसेवी सुभाष यादव, रंजय मालाकार आदि लोग मौजूद थे।