बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। लहेरी थाना पुलिस अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार कई इलाके विशेष अभियान चला रही है।
इसी कड़ी में गुरुवार को भरावपर इलाके में पुलिस के द्वारा विशेष वाहन चेकिंग के दौरान एशिया होटल के सामने ई रिक्शा पर झोला लेकर बैठा एक व्यक्ति पुलिस को वाहन चेकिंग करता देख भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस ने संदिग्ध परिस्थिति में भागता हुआ देख युवक को खदेड़कर पकड़ लिया।
पुलिस गिरफ्त में आए व्यक्ति के झोला की जब जांच की गई तो झोला के अंदर से एक डब्बा में बंद एक किलोग्राम गांजा पुलिस ने बरामद किया। गिरफ्तार तस्कर रहुई थाना क्षेत्र इलाके के जगतनंदनपुर गांव के उमेश यादव के रूप में की गई है।
फिलहाल गिरफ्तार तस्कर से पुलिस गहराई से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार तस्कर की अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।
दंगा मामले में 4 गिरफ्तारः वहीं, लहेरी पुलिस ने दंगा मामले में फरार चल रहे दो महिला और दो पुरुष को गिरफ्तार किया है।
नाबालिग संग दुष्कर्म के आरोपी धरायाः सोहसराय थाना पुलिस ने भी नाबालिक के साथ दुष्कर्म मामले में खुदागंज निवासी सूरज कुमार को गिरफ्तार किया। उक्त बातों की जानकारी सदर डीएसपी डॉक्टर शिब्ली नोमानी ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।
- इसलामपुर वुद्धदेवनगर सूर्य मंदिर परिसर में भव्य श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह का आयोजन
- एकंगरसराय नगर पंचायत में विकास कार्य बाधित, साफ-सफाई में लूट-खसोंट को लेकर पार्षदो ने की बैठक
- दो गुटों में हुई जमकर मारपीट और फायरिंग, मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस
- नगरनौसा से चोरी ट्रक झारखंड कोडरमा में अवैध खनन में संलिप्त मिला, पुलिस ने किया बरामद
- नगरनौसा से चोरी की अपाची बाइक लावारिस हालात में छबिलापुर से बरामद