बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार के नालंदा जिले में 4 दिनों से लापता विकास चौधरी का शव छह टुकड़ों में मिला है। पुलिस ने हत्या के मामले का उद्भेदन करते हुए विकास की प्रेमिका और उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया।
घटना नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के नांनद गांव की है, जहां 4 दिन पूर्व लापता विकास चौधरी का शव छह टुकड़ो में बरामद किया गया।
रविवार की सुवह विकास का धड़ 3 दिन बाद पुलिस ने दीपनगर थाना क्षेत्र के सिपाह पुल स्थित पंचाने नदी से बरामद किया है, जबकि सर को फतुहा के पुनपुन स्थित गंगा नदी से नाव के सहारे खोजबीन कर बरामद किया गया है।
इसी प्रकार तीन दिन पूर्व हाथ पैर को नूरसराय के नारी छिलका के पास से बरामद किया था। बता दें कि विकास की प्रेमिका नूरसराय के बाराखुर्द निवासी ज्योति व उसके पति रंजन को हिरासत में लेने के बाद पुलिस को धड़ हाथ लगी।
इधर खबरों के मुताबिक पुलिस ने मामले की जांच के लिए विधि विज्ञान के विशेषज्ञों से भी जांच कराई गई। टेक्निकल एविडेंस के आधार पर जो सबूत मिले थे उसी को आधार बनाकर एक महिला और उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए बताया कि वह कई वर्षों से युवती विकास के संपर्क में थी। युवती ने अपने घर में विकास को बुलाकर उसकी हत्या की कर दी।
- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अपराध पीड़ित कल्याण न्यास समिति की बैठक
- नगरनौसा के सकरोढ़ा गांव में जमीन विवाद में दोनाली बंदुक से फायरिंग करते वीडियो वायरल
- ट्रैक्टर के कुचलकर मजदूर की मौत के बाद मुआवजा को लेकर सड़क जाम
- नव नालंदा महाविहार विश्वविद्यालय स्थापना दिवस समारोह स्थगित करने की घोषणा दुर्भाग्यपूर्ण
- उद्योग निदेशक ने उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए बैंकर्स एवं लाभार्थियों के साथ की समीक्षा बैठक
Comments are closed.