हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) प्रवीण कुमार ने आज अपने कार्यालय में आयोजित दैनिक जनता दरबार में करीब 15 लोगों की विभिन्न समस्याओं को सुना और कई मामलों में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। जनता दरबार में अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद, फसलों पर अतिक्रमण और व्यक्तिगत झगड़ों से जुड़ी थीं।
फसल पर केमिकल छिड़कने पर जान से मारने की धमकीः श्री विनय प्रसाद, ग्राम पकड़िया विगहा निवासी ने आरोप लगाया कि उनके विपक्षी उनकी धान की फसल पर कैमिकल छिड़क रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो विपक्षियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 126 के तहत तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
भूमि कब्जे की कोशिश पर प्रशासन का सख्त रवैयाः श्री कृष्ण कान्त सिंह, ग्राम कान्धु पीपीर के निवासी, ने अपनी रैयती जमीन पर विपक्षियों द्वारा कब्जे के प्रयास की शिकायत की। श्रीमती गिरजा देवी, ग्राम मिल्की महुवरी की निवासी ने भी इसी तरह के आरोप लगाए कि उनके विपक्षी उनके मकान पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। इन मामलों में एसडीओ ने तुरंत संज्ञान लेते हुए दंप्रसं की धारा 126 के तहत संबंधित कार्रवाई सुनिश्चित की।
अन्य ग्रामीणों की समस्याएं और समाधान के निर्देशः श्री विजय पासवान, ग्राम सतनाग के निवासी ने अपनी जमीन पर कब्जा करने और गाली-गलौज की शिकायत दर्ज करवाई, जबकि श्री अविनाश प्रसाद, ग्राम वरडीह ने अपनी फसल पर केमिकल छिड़कने की बात कही। एसडीओ ने इन मामलों में भी तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जनता दरबार के समापन पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का त्वरित निवारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि जनता की हर समस्या का समाधान समय पर और पारदर्शी तरीके से हो।
- नव नालंदा महाविहार में पत्रकारिता की भूमिका पर हुआ गहन मंथन
- महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी: सलीमा टेटे की कप्तानी में खेलेगा भारतीय हॉकी टीम
- सूर्यपीठ बड़गांव में भास्कर महोत्सव और औंगारी में सूर्य महोत्सव को 10-10 लाख मिले
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और कुसुम योजना के नाम पर लाखों की ठगी करते 5 साइबर अपराधी धराए
- छठ महापर्व में ट्रेनों की भीड़ ने प्रवासी परिजनों में बढ़ाई मायूसी