Home नालंदा हिलसा एसडीओ का जनता दरबार पहुंचा फसल पर केमिकल छिड़कने का मामला

हिलसा एसडीओ का जनता दरबार पहुंचा फसल पर केमिकल छिड़कने का मामला

0
The matter of spraying chemicals on crops reached the public court of Hilsa SDO
The matter of spraying chemicals on crops reached the public court of Hilsa SDO

हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) प्रवीण कुमार ने आज अपने कार्यालय में आयोजित दैनिक जनता दरबार में करीब 15 लोगों की विभिन्न समस्याओं को सुना और कई मामलों में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। जनता दरबार में अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद, फसलों पर अतिक्रमण और व्यक्तिगत झगड़ों से जुड़ी थीं।

फसल पर केमिकल छिड़कने पर जान से मारने की धमकीः श्री विनय प्रसाद, ग्राम पकड़िया विगहा निवासी ने आरोप लगाया कि उनके विपक्षी उनकी धान की फसल पर कैमिकल छिड़क रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो विपक्षियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 126 के तहत तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

भूमि कब्जे की कोशिश पर प्रशासन का सख्त रवैयाः श्री कृष्ण कान्त सिंह, ग्राम कान्धु पीपीर के निवासी, ने अपनी रैयती जमीन पर विपक्षियों द्वारा कब्जे के प्रयास की शिकायत की। श्रीमती गिरजा देवी, ग्राम मिल्की महुवरी की निवासी ने भी इसी तरह के आरोप लगाए कि उनके विपक्षी उनके मकान पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। इन मामलों में एसडीओ ने तुरंत संज्ञान लेते हुए दंप्रसं की धारा 126 के तहत संबंधित कार्रवाई सुनिश्चित की।

अन्य ग्रामीणों की समस्याएं और समाधान के निर्देशः श्री विजय पासवान, ग्राम सतनाग के निवासी ने अपनी जमीन पर कब्जा करने और गाली-गलौज की शिकायत दर्ज करवाई, जबकि श्री अविनाश प्रसाद, ग्राम वरडीह ने अपनी फसल पर केमिकल छिड़कने की बात कही। एसडीओ ने इन मामलों में भी तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।

जनता दरबार के समापन पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का त्वरित निवारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि जनता की हर समस्या का समाधान समय पर और पारदर्शी तरीके से हो।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version