Home अपराध शराब बेचने का विरोध करने पर अधेड़ की फोड़ दी आंख

शराब बेचने का विरोध करने पर अधेड़ की फोड़ दी आंख

0

हरनौत (नालंदा दर्पण)। हरनौत थाना क्षेत्र का चेरन गांव में रविवार की शाम बदमाशों ने पिटाई कर अधेड़ की एक आंख फोड़ दी। मारपीट में किशोरी समेत परिवार के अन्य सदस्य जख्मी हुए।

सुधीर पासवान के बांई आंख की रोशनी चली गई। सदर अस्पातल और निजी क्लिनिक के चिकित्सकों ने पीड़ित को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

चिकित्सकों ने बताया कि एक आंख की रोशनी पूरी तरह चली गई है। पीड़ित ने सिंधु पासवान, श्याम पासवान, अनिल पासवान, रोहण पसवान कृत्यानंद पसवान और मनोज कुमार को आरोपित कर केस दर्ज कराया है। दूसरे पक्ष ने भी मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

सुधीर पासवान ने बताया कि पड़ोसी सिंधु पासवान शराब धंधेबाज है। हाल में जेल से रिहा हुआ है। वह उनके घर के पास शराब की बिक्री करता है। शराबियों के जमावड़ा के कारण महिलाओं को परेशानी होती है। इस कारण वह अपने घर के समीप शराब बेचने का विरोध करते थे।

इसी खुन्नस में बदमाशों ने घर में घुसकर मारपीट की। पिटाई कर उनके एक आंख को फोड़ दिया गया। परिवार के सदस्य भी मारपीट में जख्मी हुए। वहीं ग्रामीणों की मानें तो शराब बेचने के प्रतिद्वंदिता में दोनों पक्षों में मारपीट हुई।

थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि गोतिया में मारपीट हुई। जांचोपरांत घटना का कारण स्पष्ट होगा। दोनों पक्षों ने केस दर्ज कराया है। आंख की रोशनी जाने की डॉक्टर रिपोर्ट प्राप्त होने पर केस में अंग भंग की सुसंगत धारा लागू की जाएगी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version