अन्य
    Monday, October 7, 2024
    अन्य

      बुरी तरह पीटे जा रहे अफसर ने गाँव में चलाई गोली, युवक जख्मी, जानें पूरा मामला

      बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। हिलसा थाना के गुलनी गाँव में बुरी तरह से पीटे जा रहे ऑफिसर द्वारा जान बचाने की नीयत से चलाई गई गोली लगने से एक युवक घायल हो गया।

      The officer who was being beaten badly fired the young man was injured know the whole matter 2ग्रामीण सूत्रों की मानें तो सेल टैक्स विभाग ऑफिसर राजीव कुमार ऊर्फ बम-बम की पत्नी मनीषा रंजन जूनियार पंचायत से पंचायत समिति का चुनाव लड़ रही थी।

      राजीव गांव की गली में खड़े होकर मतदाताओं को अपनी पत्नी के सिम्बल को याद दिला रहे थे। इसकी भनक लगते ही गांव के अन्य विपक्षी गुट के लोग पहुंचे और विरोध करने लगे।

      इस कारण दोनों के बीच कहा-सुनी के बाद हाथापाई हो गयी। राजीव को अकेले देख विपक्षी जमकर पिटाई करने लगे। तभी राजीव किसी प्रकार कमर से अपनी लाईसेंसी पिस्तौल निकाली और चला दी।

      राजीव की गोली मारपीट कर रहे एक युवक की जांघ में लगी। गोली चलते ही भगदड़ मची तो राजीव किसी प्रकार जान बचाकर भाग निकले।

      डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि गोलीबारी में जख्मी मनीष कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। जख्मी द्वारा फर्दब्यान नहीं दिया गया है, लेकिन पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है।

      हिलसाः डीसी राजीव रजंन ने गांव के युवक को सरेआम गोली मारी, पत्नी लड़ रही चुनाव
      4 साल की बच्ची संग अप्राकृतिक कुकर्म के दोषी 14 साल के किशोर को 3 साल आवासित की सजा
      भैंसुर-भतीजा ने महिला को पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप
      3 कृषि कानून वापसी बाद किसान महासभा-भाकपा माले ने मनाया संविधान दिवस, निकाला मार्च
      जेजेबी ने रंगदारी मांगने के दोषी किशोर को दी 3 साल की सजा

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!