इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर नगर पंचायत की ओर से पुराना कार्यालय स्थित नेकी की दीवार का सुभारंभ किया गया है। नगर पंचायत की इस अनोखी पहल की सर्वत्र सराहना हो रही है।
कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ ने बताया कि इस नगर में पहली बार इस प्रकार के कार्यक्रम का शुरुआत नगर पंचायत के पुराना कार्यलाय के परिसर में किया गया है। आम लोगो से अपील किया गया है कि घर में पुराना कपड़ा हो या अनुपयोगी कपड़ा हो तो वैसे कपडों को नेकी की दीवार की खुटी में टांग दे। ताकि इस ठंड के मौसम में जरुरतमंद गरीब तबके के लोग बेहिचक यहाँ पर से कपडा उठाकर कर लाभ उठा सके।
नगर पंचायत कर्मी पुटू ने बताया कि इस नगर के एक व्यक्ति ने नेकी दीवार के पास खुटी में कपडा टांग दिया था। जिस कपडा को जरुरत मंद गरीव पहनकर चलता बना है।
मुख्यपार्षद संगीता साहु और व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय साहु ने इस कार्य को सफल बनाने की लोगो से अपील की है। उन्होंने कहा कि इधर उधर कपड़ा को नही फेंके। नेकी दीवार के पास खुटी मे टांग दे। ताकि गरीवों को राहत मिल सके। नगर पंचायत का यह नयाब कार्य काफी सराहनीय है।
धान के पुंज-बोझा में आग लगी, कार सवार बदमाशों ने युवक से बाइक छीना
दहेजलोलुपों ने जहर देकर मां-बेटी-बेटा को एक साथ मार डाला,सास गिरफ्तार
सांसद कौशलेन्द्र ने संसद में उठाई राजगीर में आयुर्वेद विश्वविद्यालय बनाने की माँग, क्योंकि…
वायु प्रदूषण एवं खेत की उर्वरता के लिए पुआल से बनेगा बायो-चारकोल
चंडी प्रखंड प्रमुख की कुर्सी के लिए धन-बल की शतरंज पर मचा घमासान