अन्य
    Friday, March 28, 2025
    अन्य

      बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे चोर, उधर पुलिस सुस्ती पर उठ रहे सबाल

      बेन (नालंदा दर्पण)। बेन प्रखंड क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। लेकिन पुलिस चोरों के खिलाफ कोई ठोस कारवाई नहीं कर पा रही है। प्रखंड क्षेत्र में पिछले एक महीनें में करीब आधा दर्जन चोरी की वारदात हो चुकी है। जिसमें चोर लाखों की सामग्री व नकद उड़ा चुके हैं। लेकिन पुलिस अबतक इन वारदातों में एक भी चोर को नहीं पकड़ सकी है।

      Thieves cleaned jewelry worth lakhs including 50 thousand cash amidst the ongoing lethargy of the police 1ग्रामीण पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। लोग कह रहे कि चोरी मामले की शिकायत पर महज खानापूर्ति तक हीं सिमट जा रही है। जिससे चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और चोर एक के बाद एक चोरी की घटना का अंजाम दे रहे हैं।

      प्रखंड में चोरी की वारदात लगातार बढ़ने से लोग दहशत में है। लोगों को कीमती सामानों की सुरक्षा की चिंता सता रही है। लोग असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।

      ताजा मामला थाना क्षेत्र के पदुमविगहा की बताई जाती है। जहाँ शुक्रवार की देर रात पदुमविगहा गांव निवासी मोहित कुमार सिंह पिता स्व.पुरुषोत्तम सिंह के घर में चोरों ने घुसकर नकद 15 हजार सहित लाखों मूल्य के जेवरात उड़ा ले भागे।

      पीड़ित ने बताया कि बक्से एवं अटैची में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं कपड़े चोर ले भागे। चोरी हुई सामानों में सोने की एक सिकड़ी, सोने की दो झुमके, सोने की अंगूठी, सोने की मंगलसूत्र, सोने की नथुनी एवं चांदी के दो जोड़े पायल, छ: साड़ी तथा 15 हजार नकद ले गये और बक्से अटैची को गांव के बाहर फेंक दिया। इस सबंध में पीड़ित ने बेन थाने में तहदीर दी है।

      इस संबंध में थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि मोहित सिंह के द्वारा चोरी होने की घटना के संबंध में आवेदन दिया गया है।

      जुड़ी खबर

      error: Content is protected !!