अन्य
    Monday, September 9, 2024
    अन्य

      चोरों ने आभूषण दुकान से  25 लाख रुपये मूल्य के जेवरात उड़ाए

      पावापुरी (नालंदा दर्पण)। जिले में बेखौफ बदमाशों ने इस बार पावापुरी ओपी थाना क्षेत्र में एक आभूषण दुकान को निशाना बनाते हुए 25 लाख रुपये के जेवरात की चोरी की है।

      खबरों के मुताबिक सहायक थाना पावापुरी क्षेत्र के पावापुरी मोड़ के बीचो बीच स्थित एक ज्वेलरी दुकान में हुई है। प्रकाश ज्वेलर्स का शटर तोड़कर गुरुवार देर रात अंदर घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया।

      दुकान मालिक प्रकाश के अनुसार लगभग 25 लाख रुपये के सोने चांदी सहित अन्य जेवरात की चोरी हुई है।

      उन्होंने बताया कि हर दिन की तरह वे अपनी दुकान बंद करके ने घर चले गए थे। सुबह जब दुकान खोलने के लिए आए तो देखा कि शटर टूटा हुआ है और पीछे का ग्रिल भी टूटा पड़ा है।

      इसके बाद उन्होंने दुकान के भीतर जाकर देखा तो तिजोरी का ताला टूटा हुआ था और सोने-चांदी समेत अन्य आभूषण गायब थे।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!