Home अपराध चोरों के हौसले बुलंदः बेन बाजार में किराना दुकान से तीन लाख...

चोरों के हौसले बुलंदः बेन बाजार में किराना दुकान से तीन लाख की चोरी

0

बेन (नालंदा दर्पण)। बेन थाना क्षेत्र अंतर्गत बेन बाजार स्थित नवल किराना दुकान से मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे से रस्सी के सहारे प्रवेश कर करीब तीन लाख रुपए मूल्य से अधिक के सामानों की चोरी कर ली।

घटना की जानकारी सुबह दुकान खोलने के बाद हुई। इसके बाद पीड़ित दुकानदार ने बेन थाना को सूचना दी। दुकान में हुई चोरी को लेकर पीड़ित दुकानदार ने बताया कि बीती देर रात दुकान को बंद कर वह गांव स्थित घर चले गए थे।

बुधवार की सुबह जब उन्होंने दुकान खोला तो पाया कि दुकान के अंदर सामान बिखरा पड़ा है। काउन्टर टूटा है। उन्होंने बताया कि दुकान के पीछे से रस्सी के सहारे चोर दुकान में प्रवेश किया और घटना का अंजाम दिया।

उन्होंने चोरों द्वारा तीन लाख से अधिक मूल्य की संपत्ति चोरी कर लिए जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि गल्ले में रखे एक लाख नगद समेत सरसों तेल का तीन कार्टून, सिगरेट, किशमिश, काजू व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।

वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि चोरी की ये पहली घटना नहीं है। आए दिन इस तरह की घटनाएं लगातार घट रही है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष विकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के उपरांत घटनास्थल का जायजा लिया गया है। पीड़ित की ओर से आवेदन मिलने के उपरांत अग्रतर कारवाई की जाएगी।

PM मोदी ने राजगीर रेलवे स्टेशन पर किया खाजा स्टॉल का शुभारंभ

बिहारशरीफ नगर के गौरागढ़ मोहल्ला से 6 स्मैक तस्कर धराए

परवलपुर प्रखंड भाजपा ने जदयू सांसद के खिलाफ मुहिम छेड़ी

अब अस्पतालों में दीदी की रसोई के साथ दीदी की सफाई भी देखने को मिलेगी

सांसद ने राजगीर-बख्तियारपुर मेमू स्पेशल के ठहराव का किया शुभारंभ

error: Content is protected !!
Exit mobile version