“अजीत कुमार का यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों का परिणाम है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और समर्पण के प्रति उनके निरंतर प्रयासों की पहचान भी है…
हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा प्रखंड अंतर्गत मई मध्य विद्यालय के शिक्षक अजीत कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में उनके अद्वितीय कार्य के लिए टीचर ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान शिक्षा के प्रति उनके योगदान और छात्रों के लिए किए गए नवाचारी प्रयासों के लिए प्रदान किया गया।
बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ और बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक योगेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से अजीत कुमार के शैक्षिक नवाचार और उनके समर्पण को प्रशस्ति पत्र जारी कर सराहा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी उन्हें विभाग द्वारा निर्गत प्रशस्ति पत्र सौंपकर उनकी प्रशंसा की।
अजीत कुमार ने बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए एफएलएन किट, टीएलएम और नवाचार तकनीकों का उपयोग किया। इसके अलावा उन्होंने ई-शिक्षा कोष के सभी कैटेगरी को तस्वीरों के माध्यम से अपलोड किया। जिससे छात्रों की शिक्षा को एक नया आयाम मिला। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत उन्होंने विद्यार्थियों के साथ मिलकर विभिन्न आपदाओं से बचाव के लिए मॉक ड्रिल भी आयोजित की। जोकि दूरदर्शन, डीडी न्यूज़ बिहार चैनल द्वारा प्रसारित की गई।
अजीत कुमार का शिक्षण तरीका विशेष रूप से उनके नवाचारी दृष्टिकोण, गीत-संगीत और कलात्मकता के लिए जाना जाता है। जिससे वे विद्यार्थियों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। उन्हें शिक्षक दिवस 2024 के अवसर पर नालंदा जिला प्रशासन द्वारा सर्वोत्कृष्ट शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया था।
वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नालंदा जिला में विकास समीक्षा यात्रा के दौरान अजीत कुमार के मार्गदर्शन में विद्यालय के बच्चों द्वारा बाल विवाह, दहेज प्रथा और नशे के खिलाफ किए गए नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति को भी सराहा गया और उन्हें पुरस्कृत किया गया था।
- चमकी बुखार को लेकर हाई अलर्ट जारी, ऐसे करें बचाव
- पटना HC का बड़ा फैसला: JE पद के लिए BTech डिग्रीधारी अयोग्य
- बिहार में बनेंगा माडर्न डिजिटल कृषि निदेशालय, जानें खासियत
- बेंच-डेस्क खरीद घोटाला: HM की शिकायत पर DDC ने गठित की जांच टीम
- राजगीर स्टेशन को मिलेगा इंटरनेशनल लुक, बख्तियारपुर-तिलैया रेलखंड होगा डबल