सिलाव रेलवे स्टेशन पर यूं कट रहा गड़बड़ टिकट, यात्रियों में आक्रोश

सिलाव (नालंदा दर्पण)। सिलाव रेलवे स्टेशन पर एक गंभीर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें यात्रियों को पुराने रेलवे टिकटों पर वर्तमान तिथि की मुहर लगाकर थमाया जा रहा है। इस धोखाधड़ी के कारण सैकड़ों यात्री रोजाना परेशानी का सामना कर रहे हैं, क्योंकि ट्रेन में टिकट जांच के दौरान उन्हें जुर्माना देना पड़ रहा है।
यह समस्या तब उजागर हुई, जब स्थानीय यात्री दिनेश राजवंशी ने 19 जुलाई 2025 को बख्तियारपुर के लिए टिकट खरीदा। टिकट जांच के दौरान टीटी ने बताया कि उनका टिकट 5 जुलाई का है, जिसके लिए उनसे 200 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
स्थानीय यात्रियों का कहना है कि यह धोखाधड़ी कई महीनों से चल रही है। स्टेशन पर टिकट वितरण का जिम्मा निजी ठेकेदारों के पास है, जो पुराने टिकटों पर नई तारीख की मुहर लगाकर यात्रियों को धोखा दे रहे हैं।
चौंकाने वाली बात यह है कि सिलाव रेलवे स्टेशन पर अभी तक ई-टिकटिंग मशीन भी उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण यात्री डिजिटल टिकट नहीं ले पा रहे। इससे यात्रियों को मजबूरन ठेकेदारों पर निर्भर रहना पड़ता है, जो इस तरह की धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे हैं।
एक यात्री ने बताया कि हम रोज़ाना इस स्टेशन से यात्रा करते हैं, लेकिन हर बार टिकट को लेकर डर बना रहता है। कई बार हमें जुर्माना देना पड़ा, क्योंकि टिकट पुराना निकला।
एक अन्य यात्री ने कहा कि रेलवे प्रशासन को इसकी जानकारी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। हम चाहते हैं कि डिजिटल टिकटिंग सिस्टम शुरू किया जाए।
इस धोखाधड़ी से न केवल यात्रियों का समय और पैसा बर्बाद हो रहा है, बल्कि रेलवे की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि रेलवे प्रशासन तत्काल इस मामले की जांच करे और जिम्मेदार ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई करे।
साथ ही स्टेशन पर ई-टिकटिंग मशीन की व्यवस्था जल्द से जल्द शुरू की जाए। ताकि यात्रियों को इस तरह की परेशानी से न जूझना पड़े। रेलवे प्रशासन की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।









