राजगीर (नालंदा दर्पण)। आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर अनुमंडल क्षेत्र में राज्य खेल अकादमी और खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगे। जिला प्रशासन और भवन निर्माण विभाग की ओर से उद्घाटन समारोह की भव्य तैयारी की गयी है। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं।
उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पास निर्गत किया गया है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से बिना पास के लोगों का प्रवेश वर्जित किया गया है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का कड़ा और व्यापक प्रबंध किया गया है। जगह-जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है।
साथ ही अकादमी के निदेशक रवींद्र शंकरण, उप निदेशक कुमार ओमकेश्वर, डीएम शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा, डीडीसी वैभव श्रीवास्तव, नगर आयुक्त, एडीएम मंजीत कुमार, एसडीम कुमार ओमकेश्वर, डीसीएलआर उपेंद्र सिंह, डीएसपी प्रदीप कुमार एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा समारोह स्थल और खेल अकादमी तथा खेल विश्वविद्यालय परिसर का निरीक्षण किया गया है। उनके द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया गया है। डीएम और एसपी द्वारा द्वारा खेल अकादमी कैंपस में ही सीएम ड्यूटी पर तैनात कियी गए पदाधिकारी की ब्रीफिंग की गयी है।
- Take special care: बरसात में खान-पान और सफाई का ऐसे रखें खास ध्यान
- Nav Nalanda Mahavihar: पूर्णतः रैगिंग मुक्त परिसर है नव नालंदा महाविहार
- नालंदा सिविल सर्जन ने टास्क पूरा नहीं करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों पर की बड़ी कार्रवाई
- Avoid deadly dengue: जानलेवा डेंगू फैलने के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम