अन्य
    Monday, February 17, 2025
    अन्य

      ट्रैक्टर ने मचाई तबाही, इंटर परिक्षार्थी की मौत, दोस्त गंभीर

      Tractor wreaks havoc in Ramghat, one intermediate student dead, one critical, NH-431 jammed
      Tractor wreaks havoc in Ramghat, one intermediate student dead, one critical, NH-431 jammed

      नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा थाना क्षेत्र के रामघाट बाजार में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब सड़क किनारे बाइक खड़ा कर दोस्त का इंतजार कर रहे दो इंटर के परिक्षार्थियों को तेज गति से आ रहे ईट लदे ट्रैक्टर ने रौंद दिया। इस हादसे में एक परिक्षार्थी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एनएच 431 को जाम कर दिया। जिससे यातायात प्रभावित हुआ और तीन घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा।

      घटना के मुताबिक, मृतक परिक्षार्थी की पहचान करायपशुराय थाना क्षेत्र के नेसार गांव के रहने वाले 18 वर्षीय शिवम कुमार के रूप में की गई। जबकि जख्मी परिक्षार्थी की पहचान पंकज कुमार के 18 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार के रूप में हुई। दोनों परिक्षार्थी इंटर की परीक्षा देने के लिए डीपी सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन, भागन बिगहा जा रहे थे।

      प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों दोस्त अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ा कर दूसरे दोस्त का इंतजार कर रहे थे, तभी अचानक तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने अपना नियंत्रण खो दिया और दोनों परिक्षार्थियों को रौंद दिया। ट्रैक्टर सड़क के किनारे स्थित चाय दुकान और गुमटी को उखाड़ते हुए 10 फीट गहरी खाई में पलट गया। शिवम कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीयूष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

      घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। शिवम कुमार की मां को बेटे का शव देखकर बार-बार बेहोश होते देखे गए और उनका चीख-चीखकर रोना सुनकर वहां मौजूद लोगों की आंखों में आंसू आ गए। वहीं स्थानीय लोगों और परिजनों ने घटना के खिलाफ आक्रोश जताते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-431 को जाम कर दिया। जिससे यात्री परेशान हो गए।

      सड़क जाम की स्थिति को देखते हुए नगरनौसा और चंडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, और करीब ढाई घंटे के बाद बीडीओ ओमप्रकाश कुमार और सीओ सत्येंद्र कुमार के प्रयासों से जाम खुलवाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव