Home दीपनगर पत्रकार गोलीकांड के दो आरोपी 8 माह बाद धराया, 2री पत्नी ने...

पत्रकार गोलीकांड के दो आरोपी 8 माह बाद धराया, 2री पत्नी ने मरवाई थी गोली

0
Two accused in journalist shooting case arrested after 8 months, second wife had got him shot
Two accused in journalist shooting case arrested after 8 months, second wife had got him shot

दीपनगर (नालंदा दर्पण)। पत्रकार दीपक विश्वकर्मा पर गोली चलाने के मामले में दीपनगर थाना पुलिस ने आठ महीने बाद फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बिजवनपर रेलवे गुमटी के समीप की गई। जिससे इस सनसनीखेज मामले में सभी अभियुक्त अब कानून की गिरफ्त में आ गए हैं।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों में महानंदपुर गांव निवासी वीरु यादव का पुत्र राहुल कुमार और स्वर्गीय जोगी यादव का पुत्र छोटू कुमार शामिल हैं। यह दोनों आरोपी पिछले आठ महीनों से फरार थे। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को धर दबोचा और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बता दें कि विगत 17 मार्च 2024 को राजगीर रोड स्थित टोल प्लाजा के निकट बदमाशों ने पत्रकार दीपक विश्वकर्मा पर गोलियां चला दी थीं। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने उनकी पत्नी रागिनी विश्वकर्मा समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

दीपक विश्वकर्मा ने पुलिस को दिए बयान में अपनी पत्नी पर ही हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया था। जिसे बाद में उनकी पत्नी ने भी स्वीकार कर लिया था। इस मामले में अब तक कुल पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी थी। लेकिन राहुल कुमार और छोटू कुमार पुलिस की पकड़ से बाहर थे।

जांच के दौरान यह सामने आया कि पत्रकार दीपक विश्वकर्मा से शादी के बाद उनकी दूसरी पत्नी ने यह साजिश रची थी। पुलिस ने इस मामले में सभी अभियुक्तों को कानून के शिकंजे में ला दिया है। गिरफ्तार आरोपी राहुल कुमार और छोटू कुमार को पुलिस लंबे समय से ढूंढ रही थी और अंततः गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को रेलवे गुमटी के समीप से गिरफ्तार किया गया।

इस गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस का कहना है कि मामले की आगे की कानूनी प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाएगी। इस घटना से पत्रकारिता जगत में भी सनसनी फैल गई थी और अब इस गिरफ्तारी से न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ी है।

बहरहाल  पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और अब इस मामले में कोर्ट के फैसले का इंतजार है। वहीं इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए पीड़ित पत्रकार ने भी राहत की सांस ली है। इस गिरफ्तारी से पुलिस की कार्रवाई की सराहना की जा रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि इस घटना में जल्द ही न्याय मिलेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version