नालंदा दर्पण डेस्क। हिलसा अनुमंडल नगर में महिलाओं को नकली नोट की गड्डी देकर जेवरात की ठगी करने वाले दो ठगों को नागरिकों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए दोनों ठग नई दिल्ली के रहने वाले हैं। वे हिलसा में रहकर वर्षों से ठगी का धंधा कर रहे थे।
बताया जाता है कि हिलसा नगर के पाठक टोली निवासी सौरभ कुमार की पत्नी रेनू वर्मा से दो वर्ष पूर्व दो युवकों द्वारा नकली नोट की गड्डी देकर लाखों रुपए के जेवरात ठग लिये गये थे। इस बीच कई महिलाओं से इसी प्रकार ठगी का धंधा करता रहा।
वहीं रेनू वर्मा को अचानक उक्त दोनों युवकों पर नजर पड़ गई। उस समय किसी और महिला के साथ इसी प्रकार से ठगी का धंधा कर रहा था। इस संबंध में सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ कर पहले जमकर धुनाई की और फिर हिलसा थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष दोनों युवकों ने देश की राजधानी नई दिल्ली के सोलंकी मोहल्ला के स्वर्गीय रामलाल सोलंकी के पुत्र शंकर सोलंकी एवं दिल्ली के जखीरा के हरी बाबू के पुत्र आकाश कुमार के रूप में अपनी पहचान बतायी है।
इस मामले की छानबीन कर रहे हिलसा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक तरुण कुमार ने बताया कि दोनों ठगों द्वारा कई वर्षों से हिलसा में कई महिलाओं को नकली नोट की गड्डी देकर जेवरात ठगने का काम किया जा रहा है। दोनों ठगों ने यह बात कबूल की है।
फेसबुक पर देखिए एक युवती के अजब प्रेम की गजब कहानी
ACS केके पाठक ने शिक्षकों को लेकर दिया बड़ा आदेश
परीक्षा माफिया संजीव की कुंडली खंगालने नालंदा उद्यान महाविद्यालय में पहुंची ईओयू
कहीं पेयजल की बूंद नसीब नहीं तो कहीं नाली और सड़क पर बह रही गंगा
नालंदा में फिर गायब मिले 36 शिक्षक, होगी वेतन कटौती