हिलसा (नालंदा दर्पण)। पटना और नालंदा जिला के सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत अवस्थित अल्ट्राटेक (UltraTech) सीमेंट फैक्ट्री में बेल्डिंग के दौरान सिलेंडर (Cylinder) ब्लास्ट होने से एक कामगार की मौत घटनास्थल पर हो गयी। वं भगदड़ मचने से कई कामगार को चोटें आई।
मृतक कामगार की पहचान करायपरसुराय थाना क्षेत्र अंतर्गत डियावां पंचायत के चौकी हुराड़ी गांव निवासी रामनोमी केवट के 30 वर्षीय पुत्र सुजीत केवट के तौर पर की गयी है। इस हादसे की आवाज़ सुनकर सभी फैक्ट्री के कर्मी भागे। जिससे कुछ लोगों को मामूली चोटें आई है।
कहा जाता है कि करायपरसुराय थाना क्षेत्र के हुराड़ी गांव में स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में बीती रात अचानक बेल्डिंग के दौरान सिलिंडर से हो रही गैस लीकेज से ब्लास्ट हो गया। गैस का रिसाव काफी पहले से हो रहा था, जिसकी शिकायत के बाबजूद फैक्ट्री प्रबंधन ने कार्य जारी रखवाया था।
इस घटना की जानकारी मिलते ही रात में ही मृतक परिजन और कामगार फैक्ट्री में हंगामा करने लगे। जो कि फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा मुआवजा के एलान के बाद शांत हो सका। वहीं मौके पर करायपरसुराय थाना और शाहजहांपुर थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एनएमसीएच भेज दिया और उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।
फिलहाल, इस हादसा से फैक्ट्री प्रबंधन की सेफ्टी व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। जिस तरह से सिलेंडर ब्लास्ट की घटना हुई है, वह एक बड़ा हादसा में तब्दील हो सकता था और जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था। मृतक के दो बेटे और पत्नी समेत चार भाई हैं। सभी भाई अलग अलग मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं।
- Avoid deadly dengue: जानलेवा डेंगू फैलने के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम
- Rajgir Municipal Council: यहाँ वाहनों के लिए जरुरी नहीं है कोई कागजात !
- नालंदा डीएम ने हिलसा में नल जल, पटवन, बिजली को लेकर की समीक्षा बैठक
- Success Story: किसान का बेटा बना दरोगा, गांव-परिवार में हर्ष का माहौल