बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ सदर अस्पताल में इन दिनों पानी की समस्या से मरीज और उनके परिजन काफी परेशान हो रहे हैं। आलम यह है कि मरीज को नित्य क्रिया से लेकर पीने तक का पानी बाहर से खरीद कर लाना पड़ता है।
बात अगर सिर्फ डायलिसिस की करें तो डायलिसिस में रोजाना 10000 लीटर पानी की खपत है। हालांकि पानी की समस्या से जूझ रहे बिहारशरीफ अस्पताल के प्रबंधन के द्वारा पानी की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन उनका हर प्रयास विफल साबित हो रहा है। यहाँ उत्पन्न पानी की समस्या आने वाले समय में मरीज और उनके परिजनों के लिए विकट स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
हालांकि, इस अस्पताल में जल मीनार का भी निर्माण किया गया है, लेकिन वह भी पूरी तरह से फेल है और फिलहाल यहां नगर निगम के पानी के टैंकर के सहारे जीविका द्वारा संचालित दीदी की रसोई का काम चलाया जा रहा है।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=tPhcVgqOdes[/embedyt]
युवक ने नग्न अवस्था में मोबाइल से ऑनलाइन वीडियो दिखाते हुए लगा ली फांसी
सरस्वती पूजा-शबे बारात को लेकर डीएम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक
बिहारशरीफ सदर अस्पताल में नवजात की मौत मामले में सिविल सर्जन को लगी कड़ी फटकार
रामघाट में उपमुख्यमंत्री एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी का भव्य स्वागत
शेखाना हाई स्कूल केंद्र में बाउंड्री फांदने वाले 10 इंटर परीक्षार्थियों पर कार्रवाई